दिल्ली: इजराइल दूतावास के बाहर हुए विस्फोट में दो संदिग्धों की तस्वीरें आईं सामने, देखें वीडियो

 
दिल्ली: इजराइल दूतावास के बाहर हुए विस्फोट में दो संदिग्धों की तस्वीरें आईं सामने, देखें वीडियो

दिल्ली में इजराइल दूतावास (Israel Embassy) के बाहर 29 जनवरी को हुए एक विस्फोट में दो संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. इस सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी में साफ देखा जा रहा है कि दो लोग चेहरे पर मास्क लगा रखा है और जैकेट पहने हुए हैं. वहीं एक आदमी ने हाथ में एक फाइल पकड़ रखी है और दूसरे व्यक्ति ने अपने हाथ में एक बैग लिया हुआ है. आपको बता दें कि इस मामले की जांच एनआईए कर रही है.

एनआइए ने एक इजराइल दूतावास के बाहर की सीसीटीवी फुटेज जारी की हैं. इस फुटेज में दो संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे हैंं. यह लोग पहले दिल्ली के जामिया नगर से अब्दुल कलाम रोड पहुंचे. विस्फोटक रखने के बाद ये ऑटो से अकबर रोड पहुंचे और फिर दोनों ने पहचान छिपाने के लिए अपनी जैकेट उतार ली. ब्लास्ट से जुड़ी रोहणी FSL ने NIA को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ब्लास्ट लो इंटेंसिटी का धमाका था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1404786349941559301

आपको बता दें कि 26 जनवरी को नई दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास में एक बम विस्फोट हुआ था. इसके बाद मामले की जांच की गई. फिर बाद में पूरे इलाके को कुछ घंटों के लिए सील कर दिया गया था. हालांकि इस विस्फोट के होने से कोई चोटिल नहीं हुआ है. वहीं इजराइल ने मामले को आतंकी हमला माना था.

ये भी पढ़ें: खुलेआम फायरिंग करते हुए बदमाश सीसीटीवी में कैद, वीडियो देख सहमे लोग

Tags

Share this story