दिल्लीवासियों को आज से लगेगी स्पूतनिक-V वैक्सीन! जानें कीमत और कहा लगवाए टीका

 
दिल्लीवासियों को आज से लगेगी स्पूतनिक-V वैक्सीन! जानें कीमत और कहा लगवाए टीका

दिल्लीवासियों को अब कोविशील्ड, कोवैक्सीन एक बाद अब रूस द्वारा निर्मित स्पूतनिक-वी भी लगने को तैयार है. दरसअल आज से दिल्ली में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी बाजार में लोगों के लिए उपलब्ध हो सकता है. जानकारी के मुताबिक स्पूतनिक वी वैक्सीन दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में आज से मिल सकता है. इस टीके की कीमत करीब 1145 रूपये प्रति डोज रखी गई है.

बतादें दिल्ली में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज के स्टाफ को लगाई जा रही है. रविवार को अपोलो अस्पताल में यह वैक्सीन लॉन्च की गई. रेड्डी लैबोरेट्रीज के लगभग 170 स्टाफ को यह वैक्सीन लगाई गई. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, पहले 15 जून से आम लोगों के लिए स्पूतनिक-वी की शुरुआत करने की योजना थी, लेकिन अभी यह केवल लैब के स्टाफ के लिए है.

WhatsApp Group Join Now

स्पुतनिक-V के लिए कैसे बुक करें स्लॉट

गौरतलब है अपोलो हॉस्पिटल्स के अलावा, दिल्ली में मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल भी इस सप्ताह के अंत तक लोगों को स्पुतनिक V कोविड -19 वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू कर देगा. समाचार एजेंसी एएनआई ने अस्पताल प्रशासन का हवाला देते हुए बताया कि मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल 20 जून तक वैक्सीन स्पुतनिक V को अस्थायी रूप से देना शुरू कर देगा. इसके लिए अब से लोग CoWIN पोर्टल के माध्यम आम लोग स्लॉट बुक कर सकेंगे.

भारत में कहां तैयार हो रहा है स्पूतनिक

बता दें कि 17 मई से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर रूसी वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. भारत में डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज स्पूतनिक वी वैक्सीन का निर्माण कर रही है. इस टीके को कंपनी के हैदराबाद और विशाखापटनम स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है.

हाई एफिशिएंसी रेट

डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज ने भारत में इस वैक्सीन के रोलआउट के लिए रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) के साथ भागीदारी की है, जो विश्व स्तर पर कोविड -19 वैक्सीन बेचता है. गमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित स्पुतनिक V, कोविड -19 के खिलाफ दुनिया का पहला रजिस्टर्ड टीका है और इसे पिछले अगस्त में मॉस्को में रेगुलेटरी अप्रूवल दिया गया था.

इस दो डोज वाली वैक्सीन को अब 67 देशों में अधिकृत किया गया है. स्पुतनिक वी ने अपने हाइहेस्ट एफिशिएंसी रेट र 91.6 प्रतिशत होने का दावा किया है. इससे पहले मॉडर्ना और फाइजर टीकों में भी 90 प्रतिशत से अधिक की प्रभावकारिता है. हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अभी तक स्पुतनिक वी को आपातकालीन टीके के रूप में मंजूरी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें: डॉक्टरों का दावा: 98% लोगों को संक्रमित होने से बचा रही वैक्सीन की पहली डोज

Tags

Share this story