{"vars":{"id": "109282:4689"}}

रोक के बावजूद दिल्ली में खूब चले पटाखे! बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण, ये पांच शहर हैं सबसे प्रदूषित

 

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Air Pollution) में दिवाली के मौके पर पटाखे बैन होने के बावजदू जमकर आतिशबादी हुई जिसके कारण वहां का हवा और भी जहरीली हो गई है. इस वजह से कई लोगों को सांसे लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज सुबह इंडिया गेट और अक्षरधाम की तस्वीरों से साफ झलक रहा है कि हवा अब बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है.

समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 323 यानि (बहुत खराब) श्रेणी में आ गया है, जो कि सांस के मरीजों के लिए ठीक नहीं है. इसके अलावा महाराष्ट्र के पुणे में दिवाली के बाद से हवा सांसे लेने लायक नहीं है. इस वजह से वहां का एयर क्वालिटी खराब हुआ है. वहीं बोपदेव घाट के इस वीडियो को देखिए...

https://twitter.com/AHindinews/status/1584732141552021504

आपको बता दें कि इस बार दिल्ली का प्रदूषण लेवल कम रहा है जो कि पिछले चार साल में सबसे कम स्तर पर रहा है, सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, इस साल 24 घंटे का AQI का औसत 312 रहा है. जबकि 2021 में यह औसत 382 था, 2020 में सबसे अधिक 414 और 2019 में 337 पर पहुंच गया था.

ये शहर रहे सबसे प्रदूषित

गौरतलब है कि सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक आज के प्रदूषण के स्तर की बात करें तो सुबह 9:30 बजे फरीदाबाद का प्रदूषण सबसे अधिक 347 नोएडा का AQI 344, दूसरे नंबर पर गुरुग्राम का 341 और तीसरे पर आखिरी में दिल्ली में 323 दर्ज प्राप्त हुआ है.

ये भी पढ़ें: चक्रवात सितरंग ढाएगा सितम, इन राज्यों को किया गया अलर्ट, जानें देश का मौसम का मिजाज