{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Ankita Murder Case में धामी सरकार का रुख सख्त,जानिए क्या हुआ था 19 साल की अंकिता के साथ

 

Ankita Murder Case: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की हत्या का मामला काफी गरमाया हुआ है.अब तक अंकिता भंडारी की हत्‍या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं और वनंत्रा रेजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य के यहां बुलडोजर भी चला। बता दें कि अंकिता ऋषिकेश के गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रेजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थीं। 19 साल की युवती पांच दिन तक लापता रही। शनिवार सुबह चीला नदी में उसका शव मिला। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उसको गंगा में धक्का देकर मार डाला गया था।

वहीं पुलिस ने इस मामले में रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र है। बीती शाम वह भी थाना लक्षमण झूला पहुंचे थे।मौजूदा समय में विनोद आर्य बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और यूपी के सह प्रभारी भी हैं. विनोद आर्य ने बेटे पर लगे आरोपों को झूठ बताया है.

https://twitter.com/uksdrf/status/1573536584829652994?s=20&t=jHZBCp_gRJ0SsTOjiCC4YQ

Ankita Murder Case में आरोपी ने कबूला जुर्म

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पहले तो आरोपी टाल-मटोल करते रहे और पुलिस को भ्रमित करते रहे लेकिन सख्ती से पूछने पर उन्होंने अंकिता की हत्या कर उसका शव चिल्ला नहर में फेंकने की बात स्वीकार कर ली। सुयाल ने बताया कि अंकिता से विवाद के बाद उन्होंने यह कदम उठाया।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या एवं साक्ष्य छिपाने की धाराएं जोड़ी गयी हैं क्योंकि अंकिता की हत्या करने के बाद उन्होंने स्वयं उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी।

पुल्कित का पहले भी विवादों से रहा है नाता

अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुल्कित आर्या का कालेज के समय से ही विवादों से नाता रहा है. हरिद्वार में लड़ाई-झगड़ों के अनगनित मामलों में पुल्कित का नाम सामने आया, लेकिन रसूख होने के चलते उसके खिलाफ कभी भी ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी.

साल 2016 में ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में चर्चित मुन्नाभाई कांड सामने आने पर पुल्कित को एडमिशन के फर्जीवाड़े में निष्कासित किया गया था.हालांकि, पूर्व दर्जाधारी का बेटा होने के चलते पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई थी.

भीड़ ने गाड़ी से खींचकर आरोपियों को पीटा

रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान नाराज भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में बैठे आरोपियों पर हमला बोल दिया। भीड़ ने आरोपियों को पकड़कर जमकर पिटाई भी की है। भीड़ ने आरोपियों के कपड़े भी फाड़ दिए और उन पर लात-घूसों की बारिश कर दी। पुलिस ने किसी तरह से तीनों आरोपियों को भीड़ से बचाई और कोर्ट लेकर गई।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1573328149546299392?s=20&t=ooFvaKqOYxoeUpIEh3mz9g

क्या कहा सीएम धामी ने

मुख्यमंत्री ने कहा, "इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं."

https://twitter.com/AHindinews/status/1573532797255688192?s=20&t=jHZBCp_gRJ0SsTOjiCC4YQ

"आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा करवाई भी कल देर रात की गई है. हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया."

https://twitter.com/ANI/status/1573487158136307713?s=20&t=Pi7NYOi1T7nIUvjxQQ0TcA

बता दें कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया था. आरोपियों के संपत्ति की भी जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

क्या है Ankita Murder Case?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य अंकिता पर ग्राहकों से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। 18 सितंबर की रात भी कुछ ऐसा ही हुआ था।

उस दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलकित अंकिता को लेकर वहां से निकल गया था। पुलकित आर्य दर्जा प्राप्त मंत्री रह चुके हैं बीजेपी नेता का बेटा बताया जा रहा है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ-साथ रिजॉर्ट के प्रबंध सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।

18 सितंबर से थी लापता

गौरतलब है कि अंकिता 18 सितंबर से लापता थी और 22 सितंबर को उसका शव मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की उसकी हत्या हुई है। इस हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।

बीजेपी नेता और पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य इस मर्डर केस का मुख्य आरोपी है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि पुलकित और उसके अन्य दो साथियों ने अंकिता भंडारी की हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया। उत्तराखंड पुलिस ने फेसबुक के जरिए जानकारी दी कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: India ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब,कहा- आतंकवाद रोके बिना शांति संभव नही