झारखंड: हाईप्रोफाइल हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज की सड़क हादसे में मौत, CCTV फुटेज से गहराया हत्या का शक

 
झारखंड: हाईप्रोफाइल हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज की सड़क हादसे में मौत, CCTV फुटेज से गहराया हत्या का शक

झारखंड के धनबाद में बुधवार को सुबह की सैर पर निकले जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Dhanbad District and Sessions Judge ) उत्तम आनंद (Uttam Anand) की एक ऑटो की टक्कर (killed in an auto accident) से मौत हो गई. वही पुलिस ने इस मामले में जांच टीम का गठन कर दिया गया है. वहीं दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उससे काफी हद तक यह स्पष्ट हुआ है कि ऑटो ने टक्कर जानबूझकर मारी.

बतादें, पूर्व विधायक के करीबी रंजय हत्याकांड जैसे कई महत्वपूर्ण मामलों में सुनवाई करने वाले जज की मौत को हत्या का मामला मानकर पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है. पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि जल्द ही इस कांड का खुलासा कर दोषियों को सज़ा दिलवाई जाएगी. वहीं, विधायक ने इस केस में सीबीआई जांच की मांग कर दी है.

WhatsApp Group Join Now

सीसीटीवी तस्वीर से हत्या की जताई गई आशंका

तस्वीर देखने से यह साफ पता चल रहा है जज रोज की तरह मॉर्निंग वॉक करने अपने आवास से गोल्फ ग्राउंड जा रहे थे. रणधीर वर्मा चौक से आगे खाली सड़क पर बिल्कुल बायीं तरफ जॉगिंग कर रहे थे, तभी पीछे से एक ऑटो ने उन्हें धक्का मार दिया. जज साहब सड़क किनारे गिर पड़े और ऑटो चालक उसी रफ्तार से आगे बढ़ गया.

https://twitter.com/manishndtv/status/1420398261072846853?s=20

सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिखता है कि ऑटो पहले बिल्कुल सीधी दिशा में जा रहा था, लेकिन उसने अचानक लेन बदलकर सड़क के बिल्कुल बायीं ओर व्हाइट लाइन के किनारे जॉगिंग कर रहे जज साहब को अपनी चपेट में ले लिया और धक्का मारने के बाद फिर से सीधी लेन में आगे बढ़ गया. तस्वीर से यह अहसास होता है कि अगर ऑटो चालक ने नियंत्रण खोया होता, तो वह धक्का मरने के बाद सड़क किनारे पोल से टकराता, लेकिन आश्चर्यजनक तरीके से धक्का मारने के बाद उसकी दिशा सीधी हो गयी.

चोरी के ऑटो का किया गया इस्तेमाल!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस जांच में यह पता चला है कि जज की संदिग्ध हत्या में इस्तेमाल किया गया ऑटो चोरी का था. इस मामले में एक खबर में कहा गया है कि यह ऑटो पाथरडीह निवासी सुगनी देवी के नाम पर दर्ज है, जबकि सुगनी का कहना है कि रात में उसका ऑटो चोरी हो गया था और वारदात को अलसुबह अंजाम दिया गया. इस खुलासे के बाद पुलिस कड़ियां जोड़ने और कथित तौर पर धनबाद के दबंगों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.

https://twitter.com/ANI/status/1420591198138363904?s=20

क्या कहते हैं ज़िम्मेदार?

जज आनंद की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों व श्रद्धांजलि देने पहुंचे अन्य न्यायधीशों ने डीआईजी से कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि यह हत्या है. टक्कर मारने वाले ऑटो के बारे में भी परिजनों व न्यायाधीशों ने डीआईजी से जानकारी ली. बोकारो क्षेत्र के डीआईजी मयूर पटेल ने समझाने की कोशिश की और बताया कि पुलिस की सात टीमें इस मामले की जांच में लगाई गई हैं. बकौल डीआईजी मयूर पटेल :

‘इस गंभीर घटना को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है. अलग अलग टीमें तफ्तीश कर रही हैं. जांच के क्रम में सामने आ रहे सभी बिंदुओ पर पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’

ये भी पढ़ें: Lockdown In Kerala- कोरोना के कारण केरल में 31 जुलाई व 1 अगस्त को लगा संपूर्ण लॉकडाउन

Tags

Share this story