{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Dhanbad Tower Fire: आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा

 

Dhanbad Tower Fire: झारखंड के धनबाद में एक आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने से 10 महिलाओं समेत 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. अब तक 35 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

लोगों की दर्दनाक मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. यह आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से जारी की जाएगी.

Dhanbad Tower Fire कैसे हुआ हादसा

आशीर्वाद अपार्टमेंट में आग दीया गिरने से लगी फिर गैस सिलेंडर से भड़क उठी. पहले सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगने की बात सामने आई थी. 20 से अधिक फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया. आग मंगलवार शाम साढ़े छह बजे थर्ड फ्लोर पर लगी.

https://twitter.com/ANI/status/1620452585537933313?s=20&t=IQA_-F7RFTRJIGqRG0Za9g

देखते-देखते एक फ्लैट से दूसरे फ्लैट और फिर 6 फ्लोर तक फैल गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि झुलसने के कारण शव पहचान में नहीं आ रहे हैं. मृतकों में 10 महिलाएं, तीन बच्चे और एक बुजुर्ग शामिल हैं. देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा.

https://twitter.com/PMOIndia/status/1620482969227132934?s=20&t=mgWzMWtuwAjd1ltkLjcwAA

पीएम मोदी ने जताया दुख

आग लगने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘धनबाद में आग लगने की घटना से दुखी हूं. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया मेरी सांत्वना उनके साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.’

इसे भी पढ़ें: Noida: कल से 10-15 साल पुराने वाहनों पर चलेगा प्रशासन का डंडा, स्क्रैपिंग सेंटर भेजी जाएंगी जब्त कारें