Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पर नागुपर की एक समिति ने कार्यक्रम में अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था जिस पर आज पुलिस ने बड़ा बयान जारी कर पंडित धीरेंद्र को बड़ी राहत दी है. पुलिस ने उस वीडियो को देखा और कहा कि इसमें अंधश्रद्धा या अंधविश्वास जैसा कुछ नहीं है.
इसके अलावा नागपुर पुलिस ने शिकायत करने वाली अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव को एक जवाब भी भेजा है. नागपुर पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वीडियो में देखने पर स्पष्ट हुआ है कि इसमें धर्म के प्रचार से जुड़ी सामग्री है, इसमें अंधश्रद्धा जैसी कोई चीज नहीं है.
धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री पर लगा था ये आरोप
दरअसल, थोड़े दिनों पहले नागपुर में ‘श्रीराम चरित्र चर्चा’ पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री ने अपने लोगों को काफी सारी बताई थी, इस बात पर समिति ने पीठाधीश्वर के खिलाफ अंधविश्वास और जादू टोने को बढ़ावा देने का आरोप लगा दिया था.
आपको बता दें कि पंडित और कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर में अपना ‘दिव्य चमत्कारी दरबार’ लगाते हैं. जिसमें वह किसी भी अंजान शख्स के मन की बात जानने का दावा करते हैं. इतना ही नहीं वह उस शख्स की समस्या के बारे में पर्ची भी लिख देते हैं.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba की पर्ची पर लिखी बात क्यों होती है सच? धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने खुद उठाया इस बात से पर्दा