दिल्ली NCR की हवा में सांस लेना मुश्किल! 'गंभीर श्रेणी' में पहुंचा AQI, देखिए कौन सा शहर है सबसे प्रदूषित

 
दिल्ली NCR की हवा में सांस लेना मुश्किल! 'गंभीर श्रेणी' में पहुंचा AQI, देखिए कौन सा शहर है सबसे प्रदूषित

Delhi NCR AQI: दिवाली के बाद से दिल्ली ही नहीं पूरे एनसीआर की हवा दिन प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है जिसके कारण लोगों का सांस लेना भी खतरे से खाली नहीं है. आज यानि मंगलवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और कानपुर की हवा काफी खराब हो चुकी है जिसके चलते ऐसे में सांसे के मरीजों को अपना ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के धीरपुर की हवा सबसे अधिक खराब है क्योंकि वहां का एक्यूआई 594 दर्ज किया गया है, जो कि 'गंभीर श्रेणी' में आता है, जबिक देखा जाए तो सुबह से ही एक्यूआई 385 चल रहा है. फिर दूसरे नंबर पर आता है दिल्ली से सटा हुआ नोएडा जिसकी हवा भी काफी खराब हो गई है. वहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 444 दर्ज किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

ये है प्रमुश शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)

1.धीरपुर (दिल्ली) 594

2. नोएडा (UP) 444

3. गुरुग्राम (हरियाणा) 391

कल और परसो भी खराब रहेगा प्रदूषण का स्तर

आपको बता दें कि आईआईटीएम पुणे से मिली जानकारी के मुताबिक 2 और 3 नवंबर को प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर रहेगा. इसके बाद अगले छह दिनों तक यह गंभीर से बेहद खराब स्तर पर बने रहने की उम्मीद है. जबकि आज यानि 1 नवंबर को हवाएं दक्षिणपूर्वी दिशा से चलेंगी जिनकी गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. इसके अलावा सफर के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: आने वाले दिन पड़ सकते हैं भारी, बदल रहा मौसम का मिजाज, जानें इन राज्यों में आने वाले 5 दिन कैसे रहेगा मौसम

Tags

Share this story