Dimple Yadav ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव से की मुलाकात, मीसा भारती के आवास पर हुई भेंट

Dimple Yadav ने बुधवार को RJD प्रमुख लालू यादव से दिल्ली में मुलाकात की. लालू परिवार को रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के घोटाला मामले में दिल्ली की अदालत से जमानत मिल चुकी है. आपको बता दें सपा सांसद डिंपल यादव ने दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर भेंट की. लालू अभी दिल्ली में अपनी सांसद बेटी मीसा भारती के घर पर ठहरे हुए हैं. डिंपल बुधवार दोपहर मीसा भारती के आवास पर पहुंचीं. मुलाकात के दौरान डिंपल ने लालू यादव का हालचाल भी जाना. रेलवे के बदले जमीन घोटाला मामले में अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव भी लालू से मिलने पहुंची हैं. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में बुधवार को लालू यादव परिवार को बड़ी राहत मिली.

Dimple Yadav ने दिल्ली में की मुलाकात

डिंपल बुधवार दोपहर मीसा भारती के आवास पर पहुंचीं. मुलाकात के दौरान डिंपल ने लालू यादव का हालचाल भी जाना. सीबीआई ने यादव परिवार की जमानत का विरोध नहीं किया. इसके बाद दिल्ली की अदालत ने 50 हजार के निजी मुचलके पर सभी को जमानत दे दी.

लालू यादव सुनवाई के दौरान व्हीलचेयर पर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे. इस दौरान उनके साथ राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारत भी मौजूद थीं. CBI का आरोप है कि रेलवे में ग्रुप डी में भर्ती के लिए लालू ने लोगों से जमीन ली.

इसे भी पढ़ें: Land For Job Scam: लालू, राबड़ी और मीसा को मिली जमानत, 29 मार्च को होगी मामले की अगली सुनवाई

Exit mobile version