{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Dimple Yadav ने बोला योगी सरकार पर हमला, कहा - 'लाउडस्पीकर हटाने से नहीं होगी महिलाएं सुरक्षित'

 

Dimple Yadav On Loudspeakers: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से लाउडस्पीकर का मामला गरमा गया है. अल्पसंख्यक आयोग ने रमज़ान से पहले उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखा है, उन्होंने शिकायत की है कि नियमों के अनुसार होने के बावजूद कई जगहों पर लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं. वहीं अब इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है.

इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की नेता और मैनपुरी से लोकसभा सदस्य डिंपल यादव ने सरकार का घेराव किया है. उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार सिर्फ लाउडस्पीकर की बात कर सकती है, क्योंकि वह अहम सवालों से भागती है.

https://twitter.com/ANI/status/1635908124975550464?s=20

Dimple Yadav ने बोला योगी सरकार पर हमला

डिंपल यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी सरकार सिर्फ लाउडस्पीकरों पर बात कर सकती है लेकिन अहम सवाल युवाओं के लिए नौकरी का है. उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकरों को लगाने या हटाने से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो सकती और न ही इससे किसानों की आय दोगुनी होगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते दिनों धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटाने के निर्देश दिए थे. साथ ही जिन स्थलों पर लाउडस्पीकर जरूरी थे, उनके लिए कुछ सख्त नियम निर्धारित कर दिए थे. इसे लेकर प्रदेश की सियासत में काफी बवाल मचा था.

इसे भी पढ़ें: Land For Job Scam: लालू, राबड़ी और मीसा को मिली जमानत, 29 मार्च को होगी मामले की अगली सुनवाई