{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Bageshwar Dham की तरह दिव्य दरबार लगाने में एक और नए बाबा की एंट्री, बताते हैं पं. धीरेंद्र शास्त्री का शिष्य

 

Divya Darbar: मध्यप्रदेश में बागेश्वर धाम जैसा दिव्य दरबार लगा एक और सामने आया है। यह नजारा बागेश्वर धाम के धरेंद्र शास्त्री का नही है बल्कि राजगढ़ जिले के एक छोटे से गांव जूनापानी का है। जहां राघोगढ़ में रहने वाले मंशापूर्ण धाम के हनुमंतदास का दिव्य दरबार लगा है।

खुद को बताते हैं बागेश्वर धाम का शिष्य

ये नए बाबा खुद को बागेश्वर धाम का शिष्य बता रहे है। नए बाबा हनुमंतदास का कहना है कि मध्यप्रदेश के अशोक नगर में उन्होंने बागेश्वर धाम के धरेंद्र शास्त्री से गुरु दीक्षा ली। जिसके बाद उन्होंने मंशापूर्ण घाम के नाम से दिव्य दरबार लगाना शुरू कर दिया। दरअसल, जूनापानी गांव के बाहर मन्दिर परिसर में एक भव्य टेंट लगाया गया है। इस टेंट के सामने एक मंच सजा हुआ है।

हनुमंतदास द्वारा लगाया जा रहा दिव्य दरबार

रामगढ़ के पास जूनापानी मन्दिर परिसर में बागेश्वर घाम की तरहा ही पिछले दो दिन से गुना जिले के राघोगढ़ से आए मंशापूर्ण धाम के हनुमंतदास के द्वारा दिव्य दरबार लगाया गया। जिसमें आसपास के लोग अपनी समस्या व पीड़ा लेकर पहुचे थे । दोपहर 12 बजे दिव्य दरबार शुरू हुआ, जहां मंच पर बैठे हनुमंतदास भी बागेश्वर घाम की तरहा ही गले मे हनुमानजी का लॉकेट, पास में पेन और पर्चे रखे है।तभी मंच से हनुमंतदास सभी लोगो से कहते है आप सभी मन मे राम नाम का जाप करते रहे और आपकी जो भी अर्जी हनुमान जी महाराज को सुनाते रहे। राम नाम का जाप करने से ही आपकी अर्जी हनुमानजी तक पहुंचेगी।

इसे भी पढ़े: Noida: प्राइवेट बस की चपेट में आने से घायल हुए नाबालिग लड़के की इलाज के दौरान मौत, केस दर्ज