डॉक्टरों का दावा: 98% लोगों को संक्रमित होने से बचा रही वैक्सीन की पहली डोज

 
डॉक्टरों का दावा: 98% लोगों को संक्रमित होने से बचा रही वैक्सीन की पहली डोज

अगर आपने वैक्सीन (Vaccine) नहीं लगवाई है तो जल्द ही लगवा लें क्योंकि वैक्सीन की पहली डोज लेने से 98 फीसदी लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की चपेट में आने से बच रहे हैं. यानि कि ऐसे लोगों को 98 फीसदी संक्रमण होने का खतरा नहीं है. इस बात पर पीजीआई (PGI) के डॉक्टरों ने एक शोध किया है जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है.

चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों की इस रिसर्च ने टीकाकरण अभियान को एक नई दिशा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों द्वारा इस शोध के बाद देश के अन्य प्रमुख चिकित्सा संस्थान और कॉरपोरेट अस्पतालों से भी शोध करने को कहा है. वहीं कई संस्थान इस पर रिसर्च भी कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

पीजीआई के डॉक्टरों ने किया शोध

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पीजीआई ने जिन मरीजों में टीके की एक डोज लगाई और जिन मरीजों में टीके की दोनों डोज लगीं, उन पर शोध किया गया. शोध के दौरान पाया गया कि जिन मरीजों में टीके की एक डोज़ लगाई गई उनमें संक्रमण का खतरा महज दो फीसदी था.

इसके अलावा जिन मरीजों में टीके की दोनों डोज़ लगाई गईं थी उनमें भी संक्रमण का खतरा महज दो फीसदी ही था. यानी कि शोध के बाद यह पाया गया कि टीके की पहली खुराक के लगने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने की संभावनाएं 98 फीसदी ज्यादा हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 22 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

Tags

Share this story