JAMMU के नरवाल इलाके में हुआ दोहरा विस्फोट, 9 लोगों के घायल होने की सूचना

 
JAMMU के नरवाल इलाके में हुआ दोहरा विस्फोट, 9 लोगों के घायल होने की सूचना

JAMMU के नरवाल इलाके में आतंकियों ने शनिवार सुबह हमला कर दिया. बता दें कि इलाके में दो धमाके हुए. जिसके बाद जम्मू पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके अलावा जांच दल और फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचे और जांच की.जानकारी के मुताबिक इस विस्फोट में 9 लोग जख्मी हुए हैं. सभी का जम्मू के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1616761227484737536?s=20&t=fDdAq0Jtu9CKWaCFckGX3w

विस्फोट के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. जिसके बाद जहां धमाके हुए हैं, उस जगह की सर्चिंग शुरू कर दी गई है. फिलहाल सुरक्षाबल यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं कोई और बम तो नही है.वहीं लोगों को घटनास्थल से दूर रखने के लिए जगह को सील कर दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1616717553400967169?s=20&t=NjkLmufDxyJQGH2I7m3mzw

इसके अलावा पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए है ताकि कोई सुराग हाथ लग सके.वहीं डीआईजी जम्मू ने बताया कि दोनो हमलों के बीच 20 मिनट का अंतर था.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का आया बयान

https://twitter.com/AHindinews/status/1616724422643314694?s=20&t=NjkLmufDxyJQGH2I7m3mzw

जम्मू- कशमीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए जांच के आदेश दिए.उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें वरुष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा हमले का पता लगा उन्होंने तुरंत कड़ी कारवाई करने के आदेश दे दिए.उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों को पहचान कर जल्द से जल्द उन पर कारवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: Delhi के कनॉट प्लेस के होटल में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची मौके पर

Tags

Share this story