JAMMU के नरवाल इलाके में आतंकियों ने शनिवार सुबह हमला कर दिया. बता दें कि इलाके में दो धमाके हुए. जिसके बाद जम्मू पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके अलावा जांच दल और फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचे और जांच की.जानकारी के मुताबिक इस विस्फोट में 9 लोग जख्मी हुए हैं. सभी का जम्मू के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
विस्फोट के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. जिसके बाद जहां धमाके हुए हैं, उस जगह की सर्चिंग शुरू कर दी गई है. फिलहाल सुरक्षाबल यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं कोई और बम तो नही है.वहीं लोगों को घटनास्थल से दूर रखने के लिए जगह को सील कर दिया गया है.
इसके अलावा पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए है ताकि कोई सुराग हाथ लग सके.वहीं डीआईजी जम्मू ने बताया कि दोनो हमलों के बीच 20 मिनट का अंतर था.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का आया बयान
जम्मू- कशमीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए जांच के आदेश दिए.उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें वरुष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा हमले का पता लगा उन्होंने तुरंत कड़ी कारवाई करने के आदेश दे दिए.उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों को पहचान कर जल्द से जल्द उन पर कारवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: Delhi के कनॉट प्लेस के होटल में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची मौके पर