Earthquake: दिल्ली के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी आया भूकंप, 5.9 की थी तीव्रता

 
Earthquake: दिल्ली के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी आया भूकंप, 5.9 की थी तीव्रता

Earthquake in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोग दहशहर में आ गए. धरती हिलने से कई सारे लोग अपने घरों से बाहर भागे. शाम करीब 07.55 मिट पर 5.9 तीव्रता से भूकंप आया था, हालांकि किसी के जान माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है.

वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देकर बताया है कि शाम 07:55 बजे 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद के 79 किमी दक्षिण में था और इसकी गहराई जमीन से 70.66 किमी नीचे थी. जानकारी के मुताबिक इतनी तीव्रता वाला खतरनाक माना जाता है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1611010906972119041

भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान अफगानिस्तान में भी भूकंप आया है. अफगानिस्तान में इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई. यह भकूंप के झटके 7 बजकर 55 मिनट पर महसूस किए गए हैं, क्योंकि इस टाइम ही धरती हिली है. भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 79 किलोमीटर दक्षिण में था.

https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1611009855237816322

क्यों आता है भूकंप?

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक धरती के नीचे 7 प्लेट्स होती हैं जो कि हमेशा बिना रूके घूमती रहती हैं. जब ये प्लेटे आपस में टकराती है वो भी कई बार तो इसे फॉल्ट लाइन जोन बोला जाता है. फिर जब ये प्लेट्स कई बार टकरा चुकी होती हैं तो इनकी प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं, जिसके कारण धरती के अंदर प्रेशर अधिक हो जाता है और प्लेट्स टूटकर बिखर जाती हैं. फिर इससे निकली हुई एनर्जी जमीन के अंदर से निकलने के लिए बाहर का रास्ता ढूंढती है फिर जब ये बाहर आती है तो भूकंप आ जाता है.

कितनी तीव्रता वाला भूकंप होता है खतरनाक

माना जाता है कि भूकंप अगर 2 या इससे कम तीव्रता वाला आता है तो ये लोगों को महसूस नहीं होते हैं, क्योंकि ये इतने ताकतवर नहीं होते हैं. फिर 4.5 की तीव्रता का भूकंप होता है जो कि नाजुक घरों को आसानी से हिलाने के साथ ही गिरा भी सकता है. इसके अलावा सबसे आखिरी और खतरनाक वाला भूकंप 7.0 या उससे अधिक वाला माना जाता है क्योंकि इसमें अच्छे खासे और मजबूत घरों के गिरने की आंशका बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में अतिक्रमण की कार्रवाई पर लगी रोक, 10 प्वाइंट में समझें सुप्रीम कार्ट ने सुनवाई के दौरान क्या कहा

Tags

Share this story