{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Earthquake in Delhi: एक हफ्ते में दूसरी बार हिली दिल्ली NCR की धरती, 5.4 मापी गई भूकंप की तीव्रता

 

Earthquake in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. एक हफ्ते में ये बार दूसरी बार दिल्ली की धरती हिली है, जिससे लोगों में हड़कंप मचा गया और लोग घर से बाहर के लिए भागे. हालांकि फिलहाल किसी भी जान हाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आ रही है. वहीं गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा में लोगों ने ये झटके महसूस किए हैं.

जानकारी के मुताबिक आज उत्तरखंड में दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोगों के अंदर खौफ पैदा हो गया. इसके अलावा नेपाल में आज शाम करीब 7.57 बजे 5.4 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ध्यान हो कि इससे पहले जब दिल्ली एनसीआर की धरती हिचकोले मार रही थी तो समय रात के एक बजकर 57 मिनट का था.

https://twitter.com/AHindinews/status/1591438433318473729

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.4 मापी गई है. भूकंप के ये झटका रात को सात बजकर 57 मिनट पर आया था. कहा जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल यानि सेंटर नेपाल से था. वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का कहना है कि नेपाल में आज शाम करीब 7:57 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने तेलंगाना को दी 1,000 करोड़ से बनी रेलवे लाइन की सौगात, बोले-‘विकास हमारे किए 24 घंटे चलने वाला मिशन’