{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Earthquake Safety Tips: भूकंप आए तो घबराएं नहीं बस इन टिप्स को करें फॉलों, नहीं होगा जान-माल का नुकसान

 

Earthquake Safety Tips: आज कल भारत में भूकंप के झटके आ रहे हैं। अलग-अलग तरह के जबर्दस्त भूकंप ने लाखों लोगों की बलि ली है, अरबों-खरबों का नुकसान पहुंचाया है। अपने इलाके में भूकंप के दौरान सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में पता लगाते रहिए और लोगों को भी इस बारे में बताइए। खबरें देखिए और पढ़िए साथ ही स्थानीय प्रशासन की हिदायतों पर भी ध्यान दीजिए। हो सके तो अपने पास हमेशा एक ऐसा इमरजेंसी किट रखें जिसमें खाने-पीने की चीजें, दवा और प्राथमिक उपचार की चीजें, टॉर्च वगैरह हो लेकिन कुछ ऐसे स्मार्ट टिप्स हैं जो इस खतरे को कम कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही जीवन-रक्षक उपाय बताने जा रहे हैं जो आपको हमेशा सुरक्षित रखेंगे।

भूखंप से बचने के लिए फॉलों करें टिप्स

1.इमरजेंसी प्लान तैयार रखिए

भूकंप जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपात योजना का होना भी जरूरी है। घर के अंदर ही सुरक्षित ठिकाने का होना जरूरी है। जैसे घर में कोई बड़ी मेज या स्टडी टेबल हो तो उसकी ओट लेकर खुद को बचाया जा सकता है। इस बारे में पूरे परिवार से बात करनी चाहिए तो और इसका अभ्यास भी जरूरी है।

2.अपने घर को सुरक्षित बनाइए

धरती हिलने पर भारी-भरकम फर्नीचर, आलमारी या कोई बड़ा सामान गिर सकता है, जिससे चोट लग सकती है। इन्हें हमेशा दीवार की तरफ रखें ताकि गिरने पर नुकसान न हो। इसके अलावा गैस लाइन, पानी की लाइन और बिजली की वायरिंग भी मजबूत और सुरक्षित रखें।

3.खिड़कियों से दूर रहें

भूकंप आने पर कई लोग घबराहट और बेचैनी में खिड़की के पास चले जाते हैं, ताकि बाहर की हलचल देख सकें। ऐसा करना बेहद खतरनाक है। भूकंप आने पर सबसे पहले खिड़कियां टूट सकती हैं जिससे चोट लग सकती है। कोशिश करें कि खिड़की से दूर हटकर किसी बड़े टेबल का सहारा ले लें। घर से बाहर निकलकर घर से बाहर निकलकर किसी खुली जगह पर चले जाएं।

4.लेटकर बचाएं अपनी जान

जैसे ही धरती हिलने का एहसास हो, जमीन पर लेट जाएं और सरकते हुए किसी स्टडी टेबल या मेज की ओट में चले जाएं। जब तक झटके बंद न हों उसे जोर से पकड़ कर रखें। अगर कमरे में कोई टेबल या डेस्क न हो तो दीवार के करीब जाकर अपने सिर और गर्दन को बाजुओं से ढक लें। दरवाजे के पास न जाएं क्योंकि वो सुरक्षित नहीं है।

5.घर से निकलिए तो संभलकर

भूकंप के दौरान अगर घर से बाहर निकलना पड़े तो पूरी सावधानी बरतिए। लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें क्योंकि अगर पावर कट हुआ तो लिफ्ट में फंस सकते हैं। हाई राइज बिल्डिंग में रहने वाले लोग घर से बाहर न निकलें तो बेहतर।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, लोकसभा स्पीकर का फैसला, वायनाड से सांसद थे, जानें पूरा मामला