Earthquake: नेपाल, उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली में भी कांपी धरती

 
Earthquake: नेपाल, उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली में भी कांपी धरती

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए। दोपहर 2.32 पर जब पूरा दिल्ली और एनसीआर अपने आफिस काम कर रहा था, तब अचानक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि, लोग काम करते करते रुक गए। बताया जा रहा है कि, रिक्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई है। ऐसी सूचना है कि, यह भूकम्प सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं आए है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,नेपाल में भी कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से जनता दहशत में आ गई। लोग आफिस बाहर आ गए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल था।

https://twitter.com/ANI/status/1617812996360900608?s=20&t=eRvoF_CdK7dQElYcPhdXSg

भूकंप कहां- कहां आया ?

जानकारी के अनुसार, चमोली, श्रीनगर गढ़वाल, चंपावत, पंतनगर, भीमताल, बागेश्वर, हल्द्वानी , रुद्रपुर, पहाड़पानी और नैनीताल में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। भूकंप महसूस होते ही लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। पिथौरागढ़ जिले में इससे पूर्व रविवार को भी भूकंप आया था। जिसका केंद्र बिंदु पिथौरागढ़ जनपद था।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/jr_sonusharma/status/1617817268213415938?s=20&t=noYs_O3gab4d_OxhRYfaKA

यह भी पढ़े: अगर आपके पास मौजूद है 5 और 10 रुपए का यह सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं लखपति

Tags

Share this story