पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से मिली जान से मारने की धमकी

Gautam Gambhir

Image Credits: Gautam Gambhir/Instagram

पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और उनके परिवार को आतंकी संगठन आईएसआईएस कश्मीर (ISIS) द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर को मंगलवार रात करीब 9.30 ई-मेल पर ये धमकी से भरा मेल आया है. जिसके बाद उन्होंने इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी है. फिर दिल्ली पुलिस में हड़कंप मचा गया.

वहीं अब गौतम के घर के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा बढ़ा दी गई है. साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है. उधर, डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहानपूर्वी ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर कहा है कि उन्हें ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले की जांच चल रही है. गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

वहीं अब इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को सौंपी गई है. इसके अलावा गंभीर के घर और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि अब तो पूरी जांच होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह सच में कोई धमकी भरा मेल है या किसी ने हरकत की है. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई नेताओं और अभिनेताओं को धमकियां मिल चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: मुसलमानों में बेरोज़गारी की क्या हैं वज़हें?

Exit mobile version