Election 2022: मायावती का बड़ा ऐलान, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में अकेले ही चुनाव लड़ेगी बसपा

 
Election 2022: मायावती का बड़ा ऐलान, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में अकेले ही चुनाव लड़ेगी बसपा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने औवेसी की पार्टी AIMIM के साथ गठबंधन की बात का खंडन करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी बसपा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. आपको बता दें कि कल से ऐसी खबरें सामने आ रही थी जिसमें कहा जा रहा था कि बसपा पार्टी AIMIM के साथ गठबंधन कर उत्तर प्रदेश के चुनाव लड़ेगी.

बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार सुबह ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा फिरसे यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी और उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन करके चुनाव नहीं लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1408982122828689411

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है. इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है.

इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट कर लिखा कि मीडिया से भी यह अपील है कि वे बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बन्ध में इस किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने और छापने से पहले श्री एस.सी. मिश्र से उस सम्बंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन में ISI कर सकता है बड़ी साज़िश, खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट जारी

Tags

Share this story