चुनाव आयोग ने भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा के चुनाव प्रचार पर दो दिन की लगाई रोक

 
चुनाव आयोग ने भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा के चुनाव प्रचार पर दो दिन की लगाई रोक

असम सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हेमंत बिस्वा सरमा अगले दो दिनों तक राज्य में चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। चुनाव आयोग (Election Commission) ने सरमा के खिलाफ मिली शिकायत पर उनके चुनाव प्रचार पर 48 घंटे की रोक लगाई है. बतादें EC ने यह कार्रवाई बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) के चेयरपर्सन हगराम मोहिलारी के खिलाफ उनके बयान मामले में की है.

कांग्रेस की शिकायत पर हुई कार्यवाई

गौरतलब है कांग्रेस ने सरमा के खिलाफ शिकायत करते हुए उनके ऊपर कार्रवाई करने की मांग की थी. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा था कि भाजपा नेता ने उसके सहयोगी दल के चेयरपर्सन को जेल भेजने की धमकी दी है. चुनाव आयोग ने सरमा से इस मामले में जवाब मांगा है.

बतादें बीपीएफ असम में कांग्रेस का सहयोगी दल है. कथित रूप से धमकाने के इस मामले में कांग्रेस का एक शिष्टमंडल 30 मार्च को ईसी से मिला और सरमा के खिलाफ शिकायत की थी जिसमे कांग्रेस का आरोप है कि सरमा ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का इस्तेमाल करते हुए मोहिलारी को जेल भेजने की धमकी दी है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: अगर मैं होता प्रधानमंत्री तो ‘जॉब क्रिएशन’ पर करता काम: राहुल गांधी

Tags

Share this story