पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी हुआ ढ़ेर

 
पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी हुआ ढ़ेर

दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा के घाट मोहल्ला काकापोरा इलाके में आज शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में अभी तक एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है. शरारती तत्वों को मुठभेड़ स्थल से दूर रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है. यही नहीं एहतियात के तौर पर पुलवामा में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.

कश्मीर जोन की पुलिस ने शुक्रवार को कहा, पुलवामा के काकापोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है और पुलिस और सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अब ये मुठभेड़ आखिरी स्टेज पर आ गई है. वहीं इलाके में फंसे आतंकी गुरुवार को बीजेपी नेता अनवर खान के घर पर हमला करने वाले आतंकी माने जा रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

वहीं सैन्य सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मकान में छिपे इन आतंकियों को आत्मसपर्मण करने का बार-बार मौका दिया. जहां तक की आतंकियों के परिजनों को मुठभेड़ स्थल पर लाकर उनके द्वारा भी कहलाया गया परंतु वे हथियार डालने को तैयार नहीं हैं. अभी भी दो आतंकवादी सुरक्षा घेरे में हैं. सुरक्षाबलों ने कहा कि यदि वे हथियार नहीं डालते हैं तो जल्द ही इन्हें भी मार गिराया जाएगा.

बीजेपी नेता के घर किया था हमला

गौरतलब है इससे पहले आतंकियों ने गुरुवार को श्रीनगर के नवगाम में बीजेपी नेता अनवर खान के घर को निशाना बनाया था जिसमें एक गार्ड की मौत हो गई थी. श्रीनगर के एसएसपी संदीप चौधरी ने बताया कि रमीज अहमद नाम का गार्ड हमले में गंभीर रूप से घायल हो गाय था. बाद में उसकी मौत हो गई. इस हमले के तुरंत बाद पुलिस और सेना के जवानों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया.

ये भी पढ़ें: RSS के विरोध में सिखों की सबसे बड़ी कमेटी SGPC ने प्रस्ताव किया पास कहा: सिखों की आवाज़ दबाना बंद करे

Tags

Share this story