Fire in Telangana: हैदराबाद के सिकंदराबाद में गुरुवार शाम को एक शॉपिंग काम्प्लेक्स में लगी भीषण आग में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. यह एक बहुमंजिला व्यावसायिक परिसर है. यह आग गुरुवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे लगी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस आग में 6 लोगों की मौत की खबर है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. दमकल अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार रात करीब पौने आठ बजे दुकानदारों ने मॉल के एक फ्लोर पर धुआं निकलते हुए देखा. इसके तुरंत बाद लोगों ने मॉल खाली करना शुरू कर दिया. लेकिन कई लोग अपने ऑफिसों में फंसे रह गए.
इस मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग में 200 दुकानें और कई ऑफिस हैं. लोगों की ओर से बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलने के बाद शुरुआत में फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर भेजी गई. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया.
Fire in Telangana से मचा हड़कंप
हैदाबाद नॉर्थ जोन की डीसीपी चंदना दीप्ति ने जानकारी दी कि जांच के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा, हालांकि संभावना है कि दम घुटने की वजह से इन लोगों की मौत हुई हो. अधिकारी ने कहा, ‘हमें सूचना मिली है कि छह लोगों की मौत हुई है. आग पर काबू पा लिया गया है.’ कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आग लगने पर बिल्डिंग की चौथी और पांचवी मंजिल पर कई लोग फंस गए और वे बालकनी से मोबाइल की टॉर्च जलाकर दमकल कर्मियों से खुद को बचाने की गुहार लगा रहे थे. बचाव कार्य में बाधा न आए, इसके लिए घटनास्थल के पास पुलिसबल तैनात किया गया था. बाद में फायर डिपार्टमेंट के कर्मियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर पहनकर धुएं और आग में फंसे लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें: ISRO फिर रचेगा इतिहास, मई में शुरू होगा गगनयान का मानव मिशन