Uttarakhand News: उत्तराखंड के भरतपुर में मुरादाबाद पुलिस 50 हजार के एक इनामी खनन माफिया जफर को गिरफ्तार करने के लिए गई थी तभी ब्लॉक प्रमुख ने उन पर फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की इसमें ही ब्लॉक प्रमुख की पत्नी को गोली लग गई जिससे उनकी मौत हो गई. इस दौरान ही कुछ लोगों ने पुलिस वालों को भी बंधक बना लिया. इस घटना में 5 पुलिस वाले घायल हैं, जबकि दो लापता बताए जा रहे हैं.
वहीं इस मामले पर मुरादाबाद के डीआईजी ने अपने बयान में कहा है कि ‘वह आरोपी एक वांछित अपराधी है जिस पर 50,000 रुपये का इनाम है. वह वहां (भरतपुर गांव) से फरार हो गया. जब हमारी पुलिस टीम पहुंची, तो उन्हें बंधक बना लिया गया और उनके हथियार छीन लिए गए’.
सूत्रों से पता चला है कि दो पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने के बाद उन्हें बेरहमी के साथ पीटा गया. वहीं फिलहाल दो पुलिसकर्मी लापता हैं. जिनके बारे में पुलिस भी कुछ जानकारी नहीं जुटा पा रही है. फिलहाल सारे मामले की जांच की जा रही है.
गुस्साए लोगों ने एनएच-74 पर किया धरना प्रदर्शन
बता दें कि जवाबी फायरिंग में ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई, जिसके विरोध में गुस्साए स्थानीय लोगों ने कुंडा थाने के सामने एनएच-74 पर धरना प्रदर्शन किया. फिर वहां पर जाम लगा दिया. साथ ही लोगों ने मुरादाबाद पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की. वहीं इस मामले के बाद हालात पर नियंत्रण रखने के लिए आसपास के इलाकों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: क्या आप भी खरीदना चाहते हैं PM मोदी को मिले गिफ्ट्स? जानिए कहां पर और कैसे लगेगी बोली