पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत नाजुक, रक्षा मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर जाना स्वास्थ्य

 
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत नाजुक, रक्षा मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर जाना स्वास्थ्य

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की हालत इन दिनों काफी नाजुक है. वह लखनऊ के पीजीआई (PGI) अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें कल शाम से इंटुबैट किया गया है और जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. विशेषज्ञ सलाहकारों द्वारा उनके नैदानिक ​​​​मापदंडों की बारीकी से निगरानी की जा रही है. इस बात की जानकारी पीजीआई अस्पताल से मिली है.

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अस्पताल पहुंचकर कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि 'लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में जाकर श्री कल्याण सिंह जी के कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं'.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1417718713088823299

आपको बता दें कि इस समय कल्याण सिहं की उम्र 89 साल है. जानकारी के अनुसार कल्याण सिंह इन दिनों खुद से ऑक्सीजन नहीं ले पा रहे हैं. उन्हें एनआईवी के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है. बताया जा रहा है कि उनके फेफड़े, दिल, गुर्दा और लिवर पर दबाव बढ़ गया है. जिसका असर दिमाग पर पड़ रहा है. कल रात से डॉक्टरों ने उन्हें गले में ट्यूब डालकर ऑक्सीजन देनी शुरू की है.

ये भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी, जानें दिल्ली के मौसम का हाल

Tags

Share this story