'मैं नहीं जानता मुझे मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया': पूर्व सीएम त्रिवेंद्र

 
'मैं नहीं जानता मुझे मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया': पूर्व सीएम त्रिवेंद्र

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत देहरादून में एक होली मिलन समारोह में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा 'राजनीति की काजल की कोठरी से मैं साफ-सुथरा निकाला, मैं यह नहीं जानता कि मुझे सीएम पद से क्यों हटाया गया'.

बालावाला स्थित न्यू मिलन वेडिंग प्वाइंट में हुए बसंतोत्सव गढ़ होली मिलन में उन्होंने आगे कहा 'मैंने जो भी योजनाएं लागू कीं, वो उत्तराखंड, महिलाओं और युवाओं की मजबूती के लिए थीं, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मेरे राजनैतिक जीवन का आप आकलन करें तो कभी यह नहीं पाएंगे कि मुझे मेरी मां, बहनों और भाइयों से आंख से आंख मिलाने पर दिक्कत होगी'.

https://twitter.com/tsrawatbjp/status/1375020473071792130?s=20

महाभारत में अभिमन्यु की माँ सुभद्रा को 'द्रौपदी' बता बैठे पूर्व सीएम

उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने होली मिलन कार्यक्रम में कहा कि राजनीतिक रूप से जो भी कष्ट मुझे मिलेंगे, मैं झेलूंगा, लेकिन अपने रास्ते से नहीं हटूंगा. कुछ कार्यकर्ता भावुक भी हो रहे हैं, उसकी जरूरत नहीं है. हम पांडवों की धरती के लोग हैं, जब कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को छल से मारा गया तो द्रौपदी ने शोक नहीं किया, बल्कि दोनों हाथ उठाकर उस छल का बदला लेने के लिए पांडवों को प्रेरित किया.

WhatsApp Group Join Now

त्रिवेंद्र ने आगे कहा कि राजनीति में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. राजनीति की काजल की कोठरी से मैं साफ सुथरा निकला हूं, इस बात का मुझे संतोष है. बकौल त्रिवेंद्र, मैं कभी भी डोईवाला की जनता को यह महसूस नहीं होने दूंगा कि उनके विधायक ने कोई गलत काम किया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि सीएम पद से क्यों हटाया गया.

कहीं ऐसा न हो, देश फिर लॉकडाउन की ओर जाए

पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे कोरोना संक्रमण को लेकर सजग रहें और एहतियात बरतें. उन्होंने आगाह किया कि लापरवाही में कहीं ऐसा न हो कि देश फिर लॉकडाउन की ओर जाए. ये बात वे  बहुत अनुभव व अध्ययन के बाद बोल रहे है. अगर हम नहीं संभले, तो बहुत बड़ी क्षति होगी.

साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वह होली मिलन कार्यक्रम में आने को लेकर असमंजस में थे. लेकिन फिर मैंने विचार किया कि लोग सोचेंगे कि कहीं मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं, परेशान हूं, कष्ट में हूं, इसलिए नहीं आ रहा हैं. लोग तरह-तरह की बातें करेंगे, इसलिए मैं कार्यक्रम में आया.

ये भी पढ़ें: ढाका में मोदी बोले, मैंने 20-22 साल की उम्र में बांग्लादेश की आजादी के लिए दी थी गिरफ्तारी

Tags

Share this story