Sharad Yadav: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव नहीं रहे, निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, राजनीतिक जगत में शोक की लहर

 
Sharad Yadav: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव नहीं रहे, निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, राजनीतिक जगत में शोक की लहर

Sharad Yadav: जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव नहीं रहे. वह 75 साल के थे. गुरुवार रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उनका निधन हो गया. सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी बेटी ने निधन की जानकारी दी.

शरद यादव कई सरकारों में केंद्रीय मंत्री भी रहे चुके थे. शरद यादव ने 2018 में लोकतांत्रिक जनता दल का गठन किया था. मार्च 2020 में उन्होंने लालू यादव के संगठन राजद में विलय कर लिया. उन्होंने कहा था कि एकजुट विपक्ष की ओर पहला कदम था.

Sharad Yadav: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव नहीं रहे, निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, राजनीतिक जगत में शोक की लहर
Sharad Yadav/Twitter

Sharad Yadav के निधन पर शोक की लहर

शरद यादव के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा कि ''शरद यादव के निधन से बहुत दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.'' उनके निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/narendramodi/status/1613596486826332163?s=20&t=PDBL7YYmBzLK37blJBFb3A

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दिग्गज राजनेता के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि ''पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं देश के बड़े वरिष्ठ नेता शरद यादव के निधन से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है. अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया.'' उन्होंने कहा कि ''आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए भी उन्होंने काफी संघर्ष किया. उनके निधन से भारतीय राजनीति की एक प्रभावी आवाज खामोश हो गई है. शरदजी के साथ मेरा बड़ा लंबा और बेहद आत्मीय संबंध रहा है.''

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1613598234068541440?s=20&t=BJgNRxgPecv48Nj6Hi3o3w

उन्होंने कहा कि ''स्वभाव से बेहद सरल और बेबाक शरदजी का निधन एक बड़ी क्षति है. दुःख की इस घड़ी में मैं उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम् शांति!''

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1613610939571634177?s=20&t=XBrFKdikDTU38QejATP8JQ

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी शरद यादव के निधन पर शोक जताया. राहुल ने ट्वीट कर कहा कि ''मैं उनसे बहुत कुछ सीखा है. शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा. ''

https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1613604600862638080?s=20&t=7oUjRJGOXQ0-kFSsPsYb2g

राजद प्रमुख लालू यादव ने सिंगापुर से वीडियो जारी कर शरद यादव के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि ''अभी सिंगापुर में हूं और शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला. बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं. आने से पहले मुलाकात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में. शरद भाई…ऐसे अलविदा नहीं कहना था. भावपूर्ण श्रद्धांजलि!''

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने कर्नाटक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का किया उद्घाटन, बोले-‘गांव हो या शहर हो हर जगह…’

Tags

Share this story