G20 Summit: कश्मीर में आज से शुरू हो रहा जी-20 सम्मेलन, बैठक से पहले हुआ ये बड़ा बदलाव

 
G20 Summit: कश्मीर में आज से शुरू हो रहा जी-20 सम्मेलन, बैठक से पहले हुआ ये बड़ा बदलाव

G20 meeting: जी-20 देशों के सम्मेलन की अगवानी करने के लिए कश्मीर सज गया है। कश्मीर में 22 मई से जी-20 देशों की समिट होने जा रही है। दशकों बाद इस राज्य, खासतौर में कश्मीर इलाके में कोई बड़ा आयोजन होने जा रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेस है इसलिए पूरी दुनिया की नजर है। इस बीच कार्यक्रम में बड़े बदलाव की बात सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी विदेशी मेहमान अब गुलमर्ग नहीं जाएंगे।

वहीं इस अभूतपूर्व हलचल ने स्थानीय लोगों के मन में नई चहक पैदा की है। विकास और पर्यटन उद्योग में नए पंख तो लगेंगे ही। सोश्यल मीडिया में स्थानीय लोग इसे खुलकर अभिव्यक्त कर रहे हैं। जगह-जगह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3/9 होर्डिंग्स लगे हैं। श्रीनगर की बुलेवर्ड सड़क चमक रही है। निऑन लाइटों से तिरंगा हर तरफ दमक रहा है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1660470652741234688?s=20

G20 Summit सुरक्षा को लेकर उठाए गए ये कदम

उधर सभी एजेंसियों ने साथ मिलकर सुरक्षा ग्रिड को मजबूत बनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाया है। इसी की कड़ी के चलते विश्व प्रसिद्ध डल झील में सीआरपीएफ की विशेष वैली क्यूएटी (क्विक एक्शन टीम) द्वारा मॉक ड्रिल की गई।

https://twitter.com/AHindinews/status/1660499962642448384?s=20

श्रीनगर की डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर (एसकेआईसी) मुख्य स्थल है, जहां जी20 बैठक का आयोजन किया जा रहा है के आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।झील में सुरक्षा के स्तर को उच्च बनाने के लिए विशेष रूप से मार्कोस पहले से तैनात किये गए हैं। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें किसी तरह की चूक की कोई गुंजाइश नहीं है।

भारत देना चाहता है वैश्विक संदेश

कश्मीर में सम्मेलन करने का एक मजबूत वैश्विक संदेश भी है। कश्मीर को लेकर संविधान का अनुच्छेद 370 समाप्त करने के बाद वहां यहआयोजन भारत के उस पक्ष को बहुत मजबूती से रखता है जिसमें वह कहता है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। पाकिस्तान सहित कतिपय ताकतों को इससे बेहद ऐतराज है किंतु मोदी सरकार इसे नकारते हुए कश्मीर को मुख्यधारा से जोडने की प्रक्रिया को बढ़ा रही है। सोश्यल मीडिया में कश्मीरी तैयारियों की कई तस्वीरें साझा कर रहे हैं। इनमें वहां पहुंची नई लकदक बसें, डल झील, वहां बड़ी तादाद में तैनात सैनिक व कमांडोज, सजे- संवरे पर्यटन स्थल शामिल हैं। गुलमर्ग सहित सभी पर्यटन स्थलों को विदेशी मेहमानों की अगवानी के लिए तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व  PM Imran Khan को बड़ी राहत, लाहौर ATC ने हिंसा के 3 मामलों में अग्रिम जमानत दी

Tags

Share this story