Ganesh Chaturthi 2022: आम आदमी की तरह गणेश जी का भी बना आधार कार्ड, फोटो स्कैन करने पर होंगे सीधे दर्शन

 
Ganesh Chaturthi 2022: आम आदमी की तरह गणेश जी का भी बना आधार कार्ड, फोटो स्कैन करने पर होंगे सीधे दर्शन

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी के मौके पर हर जगह पर बप्पा की धूम मची हुई है, जिसका कारण ही लोग उनकी भक्ति में डूबे हुए हैं. वहीं आजकल सोशल मीडिया पर गणपति बप्पा का एक आधार कार्ड तेजी से आग की तरह वायरल हो रहा है जिसमें उनका पता और पिता का नाम लिखा हुआ है.

दरअसल, झारखंड के जमशेदपुर में एक गणेश पंडाल के बाहर आधार कार्ड के रूप में बनाकर पोस्टर खड़े किए गए हैं, जिसमें लिखा है कि सन ऑफ महादेव, पता कैलाश पर्वत टॉप फ्लोर, मानसरोवर लेक के पास, इतना ही इस आधार कार्ड पर पिन नंबर भी लिखा हुआ है.

Ganesh Chaturthi 2022: आम आदमी की तरह गणेश जी का भी बना आधार कार्ड, फोटो स्कैन करने पर होंगे सीधे दर्शन

साथ ही इस आम आदमी वाले आधार कार्ड पर बना हुआ क्यूआर कोड बना होता है जो कि बप्पा के आधार पर भी बना हुआ है जिसे स्कैन करने पर गणेश जी के दर्शक प्राप्त होंगे.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: UP, बिहार और झारखंड के कई जिलों में बारिश का अनुमान, जानें बाकी राज्यों का मौसम कैसा रहने वाला है

Tags

Share this story