comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeनोएडाGreater Noida West में चेरी काउंटी समेत कई सोसाइटी की गैस सप्लाई बाधित, IGL ने ट्विटर पर जताया खेद

Greater Noida West में चेरी काउंटी समेत कई सोसाइटी की गैस सप्लाई बाधित, IGL ने ट्विटर पर जताया खेद

Published Date:

Greater Noida West में बुधवार सुबह से गैस सप्लाई बाधित है. चेरी काउंटी समेत कई सोसाइटी में सुबह से गैस ना मिलने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसकी शिकायत लोगों ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) से की तो पता चला सिस्टम में तकनीकी समस्या के कारण लोगों को गैस सप्लाई मिलने में दिक्कत आ रही है. सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर IGL ने लोगो से कहा कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते गौर सिटी इलाके की कुछ आवासीय सोसायटियों में गैस की आपूर्ति प्रभावित हुई है. हमारी टीम जल्द से जल्द गैस आपूर्ति बहाल करने के लिए साइट पर काम कर रही है. असुविधा के लिए खेद है.

इस दिक्कत की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह बच्चों को टिफिन देने से लेकर घर का खाना बनाने में दिक्कत हो रही है. बिना गैस सारा काम ठप पड़ा है. सर्विस वाले लोगों को भी गैस की सप्लाई नहीं मिलने से काफी लेट हो रहा है. कंपनी का कहना है कि तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए टीमें काम में जुटी हैं. जल्द ही आपूर्ति बहाल हो जाएगी.

Greater Noida West में है गैस सप्लाई प्रभावित

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चेरी काउंटी सोसाइटी में भी गैस सप्लाई नहीं मिलने से लोग परेशान हैं. सुबह से गैस सप्लाई बाधित होने पर लोगों ने IGL में शिकायत की लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है. नोएडा एक्सटेंशन में गौर सिटी की कई सोसायटियों में बुधवार को गैस सप्लाई ठप हो गई. इसके चलते लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

society
society

IGL के सोशल मीडिया हैंडल पर लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं. एक शिकायतकर्ता ने कहा कि GR Garden-1&2, Chipiyana Area, Nirala Aspire में भी गैस सप्लाई नहीं है. इसके लिए आपने पहले से क्यों नहीं बताया? इस पर IGL ने कहा कि हमारी टीम काम में लगी है, जल्द ही सप्लाई दी जाएगी. Eco village 1 में भी गैस की सप्लाई नहीं मिल रही है.

इसे भी पढ़ें: Yamuna Expressway पर 11KM कार में फंसा रहा शव, कार रुकी तो लोगों को उड़ गए होश! जानें पूरा मामला

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Sunita Baby ने स्टेज पर लगाए पानी पुरी से तीखे ठुमके, डांस देख बूढ़े ताऊ हुए फ्लैट

हरियाणवी डांसर में सपना चौधरी को टक्कर देने के...

Haryanvi Dancer: सपना का डांस भूल Gori Nagori के हो जाएंगे फैन, स्टेज पर मटकाई मक्खन सी कमर

Haryanvi Dancer: हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori)...

CRPF Recruitment 2023 के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें अप्लाई?

CRPF Recruitment 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने कुछ समय...