Coromandel Train Accident: मदद के लिए आगे आए गौतम अडाणी,ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद किया ऐलान, जिन बच्चों ने पेरेंट्स खोए उन्हें हम पढ़ाएंगे

 
Coromandel Train Accident: मदद के लिए आगे आए गौतम अडाणी,ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद किया ऐलान, जिन बच्चों ने पेरेंट्स खोए उन्हें हम पढ़ाएंगे

Coromandel Train Accident : बालासोर के पास 3 ट्रेन टकरा गईं थीं। हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई और 1100 से ज्यादा घायल हुए। ओडिशा ट्रेन हादसे की खबर सबसे पहले NDRF के जवान ने अपने कंट्रोल रूम भेजी। ये जवान कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार था और छुट्टी पर अपने घर जा रहा था। उसने कंट्रोल रूम में घटनास्थल की लाइव लोकेशन भेजी। NDRF जवान की भेजी वॉट्सऐप लाइव लोकेशन की वजह से पहली रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची।NDRF जवान वेंकटेश (39) कोरोमंडल एक्सप्रेस से छुट्टियों पर अपने घर जा रहे थे। रेस्क्यू टीम के पहुंचने तक वो मोबाइल टॉर्च की मदद से घायलों को बाहर निकालते रहे। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने ओडिशा रेल हादसे के 2 दिन बाद एक बड़ा ऐलान किया है। इस रेल हादसे में जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है, ऐसे सभी बच्चों की स्कूली शिक्षा के खर्च की जिम्मेदारी गौतम अडाणी ने उठाने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी गौतम अडाणी ने खुद रविवार (4 जून) को ट्वीट कर दी है। गौतम अडाणी ने ट्वीट कर कहा, 'ओडिशा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी ग्रुप उठाएगा।'

https://twitter.com/gautam_adani/status/1665319913790279680?s=20

बच्चों को बेहतर कल मिले यह संयुक्त जिम्मेदारी

अडाणी ने आगे कहा, 'पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।' शुक्रवार (2 जून) को ओडिशा के बालासोर जिले में हुए इस रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है। हादसे में 1175 लोग घायल हुए, जिनमें से 793 को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

WhatsApp Group Join Now

रेल मंत्रालय ने भी किया मुआवजा

वहीं रेल मंत्राय की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का एलान कर दिया गया है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया ही साथ ही उन्होंने कहा कि, “इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख रुपये, मामूली रूप से चोटिलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Coromandel Train Accident Update: रेल मंत्री ने लिया घटनास्थल का जायजा, हादसे के पीछे की ये बताई वजह

Tags

Share this story