गाजियाबाद में सड़क हादसा: आवारा कुत्ते से टकराई बुलेट, महिला सब इंस्पेक्टर रिचा सचान की मौत
गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। शास्त्री नगर इलाके में देर रात महिला सब-इंस्पेक्टर रिचा सचान की बुलेट एक आवारा कुत्ते से टकरा गई। हादसे में वह सड़क पर गिर गईं और पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
रिचा सचान मूल रूप से कानपुर की रहने वाली थीं और गाजियाबाद के कविनगर थाने में उनकी ड्यूटी थी। वह शास्त्री नगर के महिंद्रा एन्क्लेव में किराए के मकान में रहती थीं।
हादसा कैसे हुआ?
रविवार देर रात करीब 1 बजे रिचा ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थीं। कार्ट चौराहे पर उनकी बुलेट के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। टक्कर के बाद वह नीचे गिर पड़ीं और पीछे से आ रही कार उनके सिर पर चढ़ गई। उन्हें आनन-फानन में सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कविनगर एसीपी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंपा जाएगा।
आवारा कुत्तों पर फिर उठा सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर सड़कों पर आवारा कुत्तों की समस्या को सुर्खियों में ला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में रखने के आदेश पर बहस की थी। गाजियाबाद में इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें राहगीरों और बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई थीं।