Good News: अब नाक के जरिए दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, इमरजेंसी यूज के लिए मिली मंजूरी

 
Good News: अब नाक के जरिए दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, इमरजेंसी यूज के लिए मिली मंजूरी

Good News: देश में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन तो बहुत पहले ही आ चुकी है लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत बायोटेक की इंट्रानैसल यानि नाक के जरिए दी जाने वाली वैक्सीन को इमरजेंसी के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है. बता दें कि भारत में इस टीके पर काफी समय से काम चल रहा था जिसमें अब सफलता हासिल हुई है.

वहीं इस बड़ी उपलब्धि पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा है कि कोविड 19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को बड़ा बढ़ावा! भारत बायोटेक के ChAd36-SARS-CoV-S कोविड 19 (चिंपांज़ी एडेनोवायरस वेक्टरेड) रीकॉम्बिनेंट नेज़ल वैक्सीन द्वारा अनुमोदित केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए 18+ आयु वर्ग में अनुमति दी गई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1567080427575459840

आखिर कितना सुरक्षित है ये टीका

इस साल अगस्त के महीने में जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने जानकारी देकर बताया था कि पहले चरण का क्लीनिकल ट्रायल 18 से 60 साल के आयु वर्ग पर पूरा हो चुका है, जिसमें वैक्सीन की काफी अच्छा रिस्पॉस देखा गया था. साथ ही पशुओं पर हुए अध्ययन में भी टीका एंटीबॉडी का उच्च स्तर बनाने में पास हुआ था.

जानिए क्या है नैजल वैक्सीन

जैसे हम हाथ में वैक्सीन लगवाते हैं वैसे ही अब पोलियो की बूंद की तरह ही ये नैजल वैक्सीन नाक डाली जाएगी, जो कि आपने शरीर में एंडबॉडी तैयार करेगी. जानकारी के मुताबिक यह एक प्रकार से नेजल स्प्रे जैसी होती है. डॉक्टरों का मानना है कि कोई भी वायरस सबसे पहले हमारे शरीर में नाक के जरिए प्रवेश होता है.

ये भी पढ़ें: PM Modi ने कहा आघात करने वाली शक्तियों से सचेत रहने की जरूरत

Tags

Share this story