गोरखपुर: ट्रेनिंग में अव्यवस्थाओं से नाराज़ 600 महिला सिपाहियों का प्रदर्शन
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश –26वीं PAC वाहिनी में ट्रेनिंग ले रहीं 600 महिला सिपाहियों ने बुधवार को व्यवस्थाओं की बदहाली के विरोध में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। पानी-बिजली की समस्या और निजता के उल्लंघन के आरोप लगाते हुए सिपाही कैंप से बाहर निकल आईं और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगीं।
महिला सिपाहियों का कहना था कि ट्रेनिंग के पहले ही दो दिनों में इतनी अव्यवस्था है कि आगे की ट्रेनिंग मुश्किल हो जाएगी। रात में बिजली नहीं होती, जिससे नींद पूरी नहीं होती और सुबह जल्दी परेड के लिए निकलना पड़ता है। पानी की भी नियमित व्यवस्था नहीं है।
सबसे बड़ी चिंता उन्होंने बाथरूम की ओर सीसीटीवी कैमरे की संभावित मौजूदगी को लेकर जताई। सिपाहियों का दावा है कि एक कैमरा उस रास्ते की ओर है जिससे बाथरूम तक जाया जाता है। उन्होंने इसे निजता के उल्लंघन का मामला बताया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कमांडेंट आनंद कुमार और सीओ दीपांशी राठौर मौके पर पहुंचे और सभी सिपाहियों से बातचीत की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कैमरा केवल निगरानी के लिए है, बाथरूम की ओर कोई कैमरा नहीं है। फिर भी अगर किसी को संदेह है, तो उस कैमरे को हटाया जाएगा।
एक महिला सिपाही के मूर्छित होने के बाद माहौल और तनावपूर्ण हो गया, लेकिन अधिकारियों के समझाने के बाद महिला सिपाही शांत हुईं और अपने-अपने कमरों में लौट गईं।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी मूलभूत सुविधाएं जल्द बहाल की जाएंगी और किसी भी प्रकार की निजता का उल्लंघन नहीं होगा।