Greater Noida: तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषी सागर को आज यानि बृहस्पतिवार को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने 40 हजार का अर्थदंड लगाया था. कार्ट ने सारे सुबूतों और गवाहों को सुनवाई के बाद ये फैसला किया है. सजा सुनते ही सागर अपना सिर पकड़कर जमीन पर बैठ गया. फिलहाल दोषी को जेल में भेज दिया गया है.
दरअसल, साल 2020 में जेवर कोतवाली में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया था. शिकायत में बताया गया था कि बच्ची ट्यूशन में पढ़ने के लिए जा रही थी तभी सागर उसे बहला फुसला कर अपने ले गया और उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. फिर बच्ची ने आपबीती परिजनों को सुनाई. हालांकि केस दर्ज होने के बाद ही सागर को गिरफ्तार कर लिया गया था.
11 गवाह किए गए पेश
फिर जब मामले की चार्जशीट तैयार कर कार्ट में दाखिल की गई तो अदालत में इस पर सुनवाई हुई. वहीं आज मामले की सुनवाई अपर सत्र/ विशेष न्यायाधीश पाक्सो द्वितीय चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने की. इस दौरान 11 गवाह पेश किए गए फिर सारे गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर सागर दोषी पाया गया. इस पर कार्ट ने उसे 20 साल के कारावास की सजा उसे सुनाई है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में बड़ा सड़क हादसा, रोजवेस बस ने 7 लोगों को मारी टक्कर, 4 की मौत और 3 घायल