Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बच्चे की मां उर्फ महिला अपने प्रेमी के साथ पिछले दो दिनों से फरार चल रही थी जिसे आज यानि रविवार को थाना रबूपुरा की पुलिस ने 48 घंटे में प्रेमी के साथ बरामद कर लिया है. पति द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. वहीं पति और परिवार वालों के लाख समझाने के बाद भी महिला अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए जिद पर अड़ी है.
पति के दोस्त के साथ भिड़ा टांका
दरअसल, दो दिन पहले रबूपुरा थाने में पति ने अपनी पत्नी की गुमशुमदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बताया जा रहा है महिला की अपने पति के दोस्त के साथ पहले बातचीत शुरू हुई फिर धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा इसके बारे में पति को भनक तक नहीं लगी. अचानक पत्नी बच्चे को छोड़कर घर से प्रेमी के साथ फरार हो गई.
महिला ने थाने में किया जबरदस्त ड्रामा
फिर पुलिस ने जांच कर 48 घंटे के अंदर दोनों को बरामद कर लिया. थाने में महिला ने जबरदस्त ड्रामा किया और प्रेमी के साथ रहने के लिए जिद पर अड़ गई. महिला का कहना है कि वह पति नहीं प्रेमी के साथ ही रहेगी. इस दौरान परिवार वालों ने भी महिला को समझाया लेकिन बात बनी नहीं.
बताया जा रहा है कि महिला और उसके पति के बीच आएदिन झगड़ा होता रहता था जिससे तंग आकर उसने पति के दोस्त के साथ बातचीत करनी शुरू कर दी. वहीं इस केस में पुलिस का कहना है कि महिला का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: गैस सिलेंडर फटने से झुग्गी में लगी आग, हादसे में 2 बच्चों की जलकर मौत और 4 लोग झुलसे