Odisha Minister Attack: ओडिशा स्थित झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर के पास स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास (Naba Das) को उनके ही सुरक्षाकर्मी ने गोली मार दी, जिससे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. वहीं इस घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. वहीं इस सूचना पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री के बेटे को सांत्वना दी.
गोली चलाने वाले एएसआई को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस वारदात को अंजाम देने के लिए किसी की साजिश थी? या फिर कोई मंशा थी इसका खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही हो सकेगा. अब तक की पूछताछ में एएसआई ने गोली चलाने से पहले आखिरी बार अपनी पत्नी को काल किया था. उनके भी मामले में पूछताछ की जाएगी.
वहीं इस वारदात के समय का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं कि स्वास्थ्य मंत्री जैसे ही अपनी कार से उतर रहे होते हैं वैसे ही अचानक से उनके सीन में एएसआई गोली मार देता है. इससे आसपास खड़े लोग भी हैरान और हक्के-बक्के रह जाते हैं, हालांकि फिर जब तक समझ आता है कि उनके खून निकल रहा है तो आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया जाता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की तरह नोएडा में भी सिग्नेचर ब्रिज पर जल्द दौड़ेंगे वाहन, NCR वालों को होगा आराम