मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगा सुनवाई

 
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगा सुनवाई

Maharashtra: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में कल सुनवाई की जाएगी. परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने याचिका में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली करना का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है. दरअसल, देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह का तबादला किया गया था.

परमबीर सिंह ने अपने तबादले के आदेश को लेकर भी याचिका में चुनौती दी है. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में मंगलवार को गृह सचिव से मुलाकात कर उन्हें सबूत सौंपते हुए प्रकरण पर कार्रवाई करने की मांग की है.

दरअसल, मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने होमगार्ड विभाग में तबादला करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. इस याचिका में उन्होंने सभी आरोपों की जांच सीबीआई से कराने और अनिल देशमुख के घर के बाहर की सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर उसकी जांच कराने की मांग की है.

WhatsApp Group Join Now

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में हटाए गए मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली कराने का आरोप लगाया था.

वहीं अनिल देशमुख ने पहले इन दावों को गलत बताया और परमबीर सिंह पर मानहानि का दावा करने की बात कही थी. उनके आरोपों के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मची हुई है.

ये भी पढ़ें: देश में अब 45 साल से ऊपर वालों को लगेगा कोरोना से बचाव का टीका

Tags

Share this story