Weather Update: यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

 
Weather Update: यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Weather Update: यूपी, बिहार, झारखंड सहित उत्तराखंड, हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी है। दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में आज बदल छाए रहेंगे, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा IMD ने झारखंड और बिहार के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देश भर में 3 चक्रवती सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग के अनुसार, समुद्र तल पर मॉनसून की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर चल रही है।

बिहार- झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर बिहार के 10 जिलों में में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि दक्षिणी बिहार में भी मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। इतना ही नहीं बिहार के कई जिलों में आज ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। इधर झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की माने तो गिरिडीह सिमडेगा गुमला सहित देवघर दुमका रांची में आयोजित मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही वज्रपात का भी अलर्ट घोषित किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

यूपी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित राज्य के 20 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई गई है। यूपी के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराया है। उत्तर प्रदेश के, वाराणसी, प्रयागराज,  गाजीपुर में गंगा उफनाई हुई है जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

Tags

Share this story