{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Update: UP के कई जिलों में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें इन राज्यों का मौसम का हाल

 

Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर हुई भारी बारिश से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिससे यूपी के वाराणसी और प्रयागराज में बाढ़ जैसे हालात हैं।दिल्ली- एनसीआर का मौसम आज सुबह से थोड़ा बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिन भर बादल छाए रहेंगे। कहीं कई तेज गर्जन के साथ हल्की बरसात होने के भी आसार है। गर्मी से भी कुछ राहत महसूस हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 34 एवं 26 डिग्री रहने की संभावना है।पंजाब के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को भी बादल छाए रहने का अनुमान है। कई स्थानों पर हवाएं भी चलेंगी, कहीं हल्की वर्षा भी हो सकती है।

यूपी और बिहार में ऑरेंज

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी, बिहार, एमपी, उत्तराखंड और हिमाचल के कई जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही केरल, तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया है कि उत्तराखंड से लेकर त्रिपुरा तक भारी बारिश का दौर शुरू होगा। 3 सितंबर तक जारी रहने वाले इस बारिश में आंतरिक कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित हिमाचल, उत्तराखंड झारखंड और उड़ीसा में ऑरेंज येलो अलर्ट जारी किया गया है।