5 दिन में शरीर से ख़त्म होगा कोरोना! निर्माता कंपनी ने टैबलेट की DCGI से मांगी इमरजेंसी अनुमति

 
5 दिन में शरीर से ख़त्म होगा कोरोना! निर्माता कंपनी ने टैबलेट की DCGI से मांगी इमरजेंसी अनुमति

भारत की Hetero कंपनी ने कोरोना की दवा मोलनुपिराविर (Molnupiravir) के आपात इस्तेमाल के लिए DCGI से अनुमति मांगी है. बतादें, मोलनुपिराविर एक टैबलेट है और ये माइल्ड मरीजों को दी सकती है. Hetero कंपनी ने क्लिनिकल ट्रायल के आधार पर दावा है कि ये कोरोना मरीज के शरीर से वायरस को 5 दिन में खत्म कर सकता है.

कंपनी ने डीसीजीआई के सामने अपने तीसरे चरण के अंतरिम ट्रायल में 1218 मरीजों पर ट्रायल के बाद दवा के आपात इस्तेमाल की अनुमति मांगी है. गौरतलब है इस दवा को merck और Ridgeback Biotherapeutics LP ने तैयार किया है, जो मरीज अस्पताल में एडमिट नहीं है और घर पर ही उनका इलाज चल रहा है, उन मरीजों के लिए ये दवा कारगर होगी. अंतरिम परिणाम 714 मरीजों के आधार पर किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

5 दिन में शरीर से वायरस खत्म करने का दावा

वहीं इससे पहले खबर थी कि दवा कंपनी मर्क ने कोविड-19 की दवा रेमडेसिविर के समान मानी जाने वाली प्रयोगिक एंटीवायरल गोलियों मोलनुपिराविर के उत्पादन के लिए भारत में पांच जेनेरिक दवा निर्माताओं के साथ करार करने की घोषणा की थी. इस दवा पर किए गए अध्ययन में उत्साहजनक परिणाम सामने आए थे, जिनमें पता चला था कि संक्रमित होने के तुरंत बाद इसके सेवन से वायरस के स्तर में तेजी से गिरावट आती है.

ये भी पढ़ें: नई मुसीबत! केरल में Zika Virus का पहला मामला आया सामने, जानें क्या हैं लक्षण

Tags

Share this story