उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले आए सामने, अब तक 56 लोगों की हुई मौत

 
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले आए सामने, अब तक 56 लोगों की हुई मौत

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संकट तो फिलहाल के लिए टल गया है लेकिन अब ब्लैक फंगस (Black Fungus) लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है. उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना से ठीक हुए अब तक 356 लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके हैंं. जिनमें से 56 लोगों को इस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ रही है.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक राज्य में ब्लैक फंगस के रोगियों की संख्या 356 हो गई है जबकि 56 लोगों की मौत हुई है. वहीं दिल्ली के मामलों की बात करें तो वहां 160 से ज्यादा लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आए हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1403271482545897473

आपको बता दें कि ब्लैक फंगस एक ऐसी बीमारी है जो कि अपने रूप बदलती रहती है. इस संक्रमण के अब तक ब्लैक, व्हाइट, यलो तीन वेरिएंट सामने आ चुक हैं. डॉक्टरों का कहना है कि यह संक्रमण उन लोगों की अपनी चपेट में ले रहा है जिनको कोरोना हो चुका है. हालांकि डॉक्टरों का यह भी कहना है कि जिन लोगों की इम्युनिटी ज्यादा कमजोर है यह उन लोगों पर ही अटैक करता है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: अब कोरोना पॉजिटिव लोगों की पहचान करेंगे विशेष नस्ल के कुत्ते, नहीं करवानी पड़ेगी जांच

Tags

Share this story