मानसा पुलिस को चकमा देकर कैसे फरार हुआ गैंगेस्टर टीनू? सिद्धू मूसेवाला की मां ने खाकी पर खड़े किए सवाल

 
मानसा पुलिस को चकमा देकर कैसे फरार हुआ गैंगेस्टर टीनू? सिद्धू मूसेवाला की मां ने खाकी पर खड़े किए सवाल

सिद्दू मूसवाला की हत्या (Siddu Moosewala Murder Case) के आरोप में पकड़े गए दीपक टीनू (Deepak Tinu) को मानसा पुलिस जेल से रिमांड पर लेकर आ रही थी लेकिन इस दौरान ही शातिर गैंगेस्टर टीनू पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है. वहीं अब पंजाब पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इतना खूखार टीनू रिमांड से पहले ही कैसे फरार हो गया.

'कैसे एक गैंगस्टर पुलिस हिरासत से भाग निकला'

वहीं अब सिद्धू मूसेवाला की मां ने खाकी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने बयान देकर कहा है कि 'कैसे एक गैंगस्टर पुलिस हिरासत से भाग निकला? "सरकार जेलों के अंदर सभी सुविधाएं प्रदान कर रही है, न्याय की कोई उम्मीद नहीं है. फिर आगे वह कहती हैं कि हम व्हाट्सएप नंबर जारी करेंगे और राज्य भर में कैंडल मार्च निकालेंगे. बदलाव कहां है, यह सरकार बेकार है'.

WhatsApp Group Join Now

'पुलिस टीनू के साथ कर सकती है कुछ भी नाजायज'

दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई ने अपने खास गुर्गे के लिए अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा हैै जिसमें उसने हरियाणा और पंजाब की पुलिस को धमकी दे दी हैं. आरोपी ने लिखा है कि 'सारे भाइयों को राम-राम. ये पोस्ट खास हरियाणा पुलिस और पंजाब पुलिस को लेकर है. हमारा भाई टीनू हरियाणा उर्फ दीपक पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया है. पुलिस उसके साथ कुछ भी नाजायज कर सकती है.

फिर आगे वह लिखता है कि 'इस वजह से ये पोस्ट करनी पड़ रही है. पहले ही हम पुलिस को बहुत सह चुके हैं. हमें और नहीं सहना. हमें मजबूर ना किया जाए. पुलिस की जो भी कारवाई बनती है, वो करे. हमारे भाई के साथ कुछ भी नाजायज ना हो. वरना ये चीज भुगतनी पड़ेगी'.

जानिए कौन है गैंगेस्टर टीनू?

दीपक टीनू लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा माना जाता है क्योंकि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जब जांच हुई तो कॉल डिटेल निकाली गई जिसमें पता चला था कि लॉरेंस बिश्नोई और दीपक के बीच ही हत्या से पहले आखिरी कॉन्फ्रेंस काल हुई थी. वहीं अब पुलिस टीनू से पूछताछ करने के लिए रिमांड पर ला रही थी लेकिन इससे पहले ही वह फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: दूसरे समुदाय के लोगों ने मनीष की क्यों कर दी हत्या? जांच में ये मामला आया सामने

Tags

Share this story