1 जुलाई से बदल जाएंगे ICICI बैंक के नियम, जानें ATM से लेकर डेबिट कार्ड तक कितनी लगेगी फीस

नई दिल्ली — देश के प्रमुख निजी बैंकों में से एक ICICI बैंक 1 जुलाई 2025 से अपनी कई सर्विसेज पर नए शुल्क लागू करने जा रहा है। इनमें ATM ट्रांजैक्शन, कैश डिपॉजिट, IMPS, डेबिट कार्ड और डिमांड ड्राफ्ट जैसी सेवाएं शामिल हैं।
ATM ट्रांजैक्शन पर नया चार्ज
ग्राहकों को अब ICICI बैंक के एटीएम से हर महीने पहले 5 ट्रांजैक्शन फ्री मिलेंगे। इसके बाद हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर ₹23 और नॉन-फाइनेंशियल (जैसे बैलेंस चेक) ट्रांजैक्शन फ्री ही रहेंगे।
दूसरे बैंकों के ATM से मेट्रो शहरों में केवल 3 फ्री ट्रांजैक्शन और नॉन-मेट्रो में 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे। इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर ₹23 और नॉन-फाइनेंशियल पर ₹8.50 शुल्क लिया जाएगा।
इंटरनेशनल ATM शुल्क
विदेश में ट्रांजैक्शन करने पर प्रति कैश विड्रॉल ₹125 और करेंसी कन्वर्जन पर 3.5% शुल्क लगेगा। वहीं, नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर ₹25 चार्ज देना होगा।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत
ICICI बैंक ने सीनियर सिटिज़ंस के लिए राहत दी है — उन्हें किसी भी तरह की ट्रांजैक्शन फीस नहीं देनी होगी।