Chandigarh University Case में छात्रा के फोन से मिले 1 दर्जन से ज्यादा वीडियो, चौथे आरोपी की हुई एंट्री

 
Chandigarh University Case में छात्रा के फोन से मिले 1 दर्जन से ज्यादा वीडियो, चौथे आरोपी की  हुई एंट्री

Chandigarh University Case: पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में वीडियो बनाने और लीक करने के मामले में जांच तेज हो गई है। आज SIT यूनिवर्सिटी कैंपस में जाकर पूछताछ करेगी। लेकिन इस बीच गिरफ्तार लड़की सहित उसके दो सहयोगी लड़कों से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों आरोपी लड़के वीडियो बनाने वाली लड़की को ब्लैकमेल कर रहे थे.

हॉस्टल में रहने वाली लड़की ने दोनों आरोपियों को अपना वीडियो बनाकर भेजा था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वे अन्य लड़कियों के वीडियो बनाने की मांग कर रहे थे. सूत्रों का कहना है कि आरोपियों के पास से एक और वीडियो भी बरामद किया गया है, लेकिन इस वीडियों में दूसरी लड़की की शक्ल नहीं दिख रही है.

WhatsApp Group Join Now

Chandigarh University Case में हुए चौथे आरोपी की एंट्री

चंडीगढ़ की यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के वीडियो लीक होने के मामले (Chandigarh University Case) में चौथे आरोपी की एंट्री हो गई है. सात दिनों तक पुलिस रिमांड में भेजे गए तीनों आरोपियों (छात्रा, उसका बॉयफ्रेंड सनी मेहता और उसका दोस्त रंकज वर्मा) से शुरुआती पूछताछ में कई तथ्य हाथ लगे हैं. छात्रा के मोबाइल से एक दर्जन से ज्यादा वीडियो रिकवर कर लिए हैं.हालांकि पुलिस की माने तो रिकवर किए गए सभी वीडियोज उसके अपने हैं. पुलिस ने वॉट्सएप चैट ट्रांसक्रिप्शन भी हासिल की है, जिसके मुताबिक आरोपी छात्रा किसी मोहित से चैट कर रही थी. वह छात्रा को वीडियो और फोटोज डिलीट करने को कह रहा है. इस पर आरोपी छात्रा कहती है, 'आज मरवा ही दिया था. क्योंकि एक छात्रा ने उसे एक नहाती हुई छात्रा की फोटो लेते हुए देख लिया था.

https://twitter.com/PunjabPoliceInd/status/1572204185210462208?s=20&t=-dvfoPYSqPUuVo0b1MRZJQ

खास गैजेट में वीडियो सेव करता था आरोपी

मोहाली पुलिस ने आरोपी लड़की और उसके 2 साथियों, 31 साल के रंकज वर्मा और 23 वर्षीय सन्नी मेहता, को शिमला से गिरफ्तार किया है. जब इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया तो पुलिस ने दावा किया कि इनके तार इंटरनेशनल गैंग से जुड़ रहे हैं. पुलिस ने कोर्ट में यह भी दावा किया था कि सीयू के छात्राओं के कुछ और भी वीडियो बने हैं. पुलिस ने कहा था कि आरोपी सन्नी एक खास गैजेट में वीडियो सेव करके रखता है और उसे शिमला से बरामद किया जाना है. इसके बाद ही लड़की सहित तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 7 दिन का पुलिस रिमांड दिया है.

ये भी पढ़ें: Bihar News- राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को हत्या करने की मिली धमकी, पत्र में लिखा-’31 से पहले मार देंगे’

Tags

Share this story