द्विपक्षीय बैठक में PM मोदी और पुतिन के बीच हुई गहन चर्चा, बोले-'इन समस्याओं पर हमें निकालने होंगे रास्ते'

 
द्विपक्षीय बैठक में PM मोदी और पुतिन के बीच हुई गहन चर्चा, बोले-'इन समस्याओं पर हमें निकालने होंगे रास्ते'

समरकंद में चली द्विपक्षीय बैठक में देश के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें पीएम ने सुझाव दिए. इस दौरान पीएम ने कहा कि आज भी दुनिया के सामने जो सबसे बड़ी समस्याएं हैं, खासकर विकासशील देशों के लिए फूड सिक्योरिटी, फ्यूल सिक्योरिटी, उर्वरकों की जो समस्याएं हैं, उस पर हमें रास्ते निकालने होंगे. आपको भी उस पर पहल करनी होगी.

इस दौरान पीएम मोदी कहते हैं कि हम पिछले कई दशकों से हर पल एक दूसरे के साथ रहे हैं. लगातार दोनों देश इस क्षेत्र की भलाई के लिए काम कर रहे हैं. आज SCO समिट में भी आपने भारत के लिए जो भावनाएं व्यक्त की हैं उसके लिए मैं आपका आभारी हूं.

'आज का युग युद्ध का नहीं है'

बैठक में मोदी ने आगे कहा कि आज का युग युद्ध का नहीं है. हमने फोन पर आपके कई बार इस बारे में बात भी की है कि लोकतंत्र कूटनीति और संवाद दुनिया को एक स्पर्श करती हैं.

WhatsApp Group Join Now

फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में PM मोदीने कहा कि आपका और यूक्रेन का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि संकट के काल में शुरू में जब हमारे हज़ारों छात्र यूक्रेन में फंसे थे. आपकी और यूक्रेन की मदद से हमारे छात्रों को हम निकाल पाए.

ये भी पढ़ें: संघर्षों भरा रहा है मोदी का बचपन, 5 प्वाइंट में जानें चायवाले से पीएम बनने तक का सफर

Tags

Share this story