बड़ा खुलासा: कंझावला केस में 5 नहीं 7 आरोपियों ने मिलकर किया है कांड! जानिए कौन हैं 2 नए चेहरे

 
बड़ा खुलासा: कंझावला केस में 5 नहीं 7 आरोपियों ने मिलकर किया है कांड! जानिए कौन हैं 2 नए चेहरे

Kanjhawala Death Case: दिल्ली के कंझावला केस में पुलिस गहनता पूर्वक जांच कर मामले की तह तक पहुंच गई है. वहीं अब पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि कार में बैठे 5 नहीं बल्कि 7 आरोपी थे जिन्होंने मिलकर इस पूरे कांड को अंजाम दिया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. वहीं एक सीसीटीवी भी आरोपियों का सामने आया है जिसमें वह वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से खड़े हुए देखे जा रहे हैं.

वहीं स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर, सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है कि "हमने चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज़ किया है. पूछताछ में पता चला कि गाड़ी दीपक नहीं अमित चला रहा था. पोस्टमॉर्टम के दौरान यौन शोषण का कोई सबूत नहीं मिला है".

'हमारी 18 टीमें कर रही हैं काम'

फिर वह आगे बताते हैं कि "हमारी 18 टीम इसमें काम कर रही हैं, हमने 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में हमें पता लगा है कि इसमें 2 और लोग आशुतोष व अंकुश खन्ना शामिल हैं, हमारी टीम छापेमारी कर रही है. हम 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं. हम जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके".

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1610891110767038464

सुल्तानपुरी केस के आरोपियों की घटना के बाद की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. जिसमें आप देख सकते हैं कि घटना को अंजाम देने के बाद एक कार आती है जिसमें से 4 लड़के उतरते हैं जो कि कार के नीचे झांकते हैं फिर उसमें से एक लड़का वहीं रुक जाता है और बाकी के 3 लड़के कार में बैठकर वहां से रवाना हो जाते हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1610886183734894592
ये भी पढ़ें: क्या लड़कों के साथ मिली है अंजलि की सहेली निधि? जानें क्यों जताई जा रही ये आशंका

Tags

Share this story