India Energy Week 2023: एथनॉल वाला पेट्रोल E20 हुआ लॉन्च, इससे सभी गाड़ियां चलेंगी, जानें इसके क्या होंगे आपको फायदे

 
India Energy Week 2023: एथनॉल वाला पेट्रोल E20 हुआ लॉन्च, इससे सभी गाड़ियां चलेंगी, जानें इसके क्या होंगे आपको फायदे

India Energy Week 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को बेंगलुरु में 'इंडिया एनर्जी वीक' का उद्घाटन किया। इस प्रोग्राम में पीएम मोदी पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण के साथ मिलने वाले पेट्रोल की भी शुरुआत होगी। इसमें 11 राज्यों में तेल मार्केटिंग कंपनियों के 84 रिटेल आउटलेट्स पर E20 पेट्रोल जनता के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

 जानिए ये प्रोग्राम देश के लिए कितना खास रहने वाला है

https://twitter.com/narendramodi/status/1622615114955517952?s=20&t=lJEPb2d2VVsypSDu5XZlvg

भारत बनेगा ऊर्जा महाशक्ति 

प्रधानमंत्री मोदी के दिशा-निर्देश के साथ आईईडब्ल्यू (IEW) का उद्देश्य भारत को दुनिया के ऊर्जा सेक्टर में एक महाशक्ति के रूप में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करना है. इस कार्यक्रम के जरिये ऊर्जा सेक्टर से आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श भी होगा. इसमें पारम्परिक ऊर्जा उद्योग, सरकारों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लीडर्स को एक मंच पर लाकर उनके साथ चर्चा की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

ई-20 पेट्रोल किन-किन गाड़ियों में इस्तेमाल होगा


दरअसल, देश में अधिकांश गाड़ियों के इंजन बीएस-4 से बीएस-6 स्टेज तक के हैं। इसके अनुसार 20 फीसदी इथेनॉल वाले पेट्रोल का इस्तेमाल सभी गाड़ियों में किया जा सकता है। बीएस यानी भारत स्टेज के इंजन में ई-20 का इस्तेमाल किया जा सकता है। वाहन निर्माता कंपनियों को पूर्व में ही ई-20 इंजनों के निर्माण के आदेश दिए जा चुके हैं।

पुरानी गाड़ी में भी ई-20 पेट्रोल डलवाया जा सकता है


इंजन फ्लेक्स फ्यूल कंपेटिबल (अनुकूल) है तो ई-20 फ्यूल से अच्छा माइलेज िमलेगा। पावर भी ज्यादा मिलेगी। पुरानी इंजन वाली गाड़ियों में यदि ई-20 को डलवाया जाएगा तो कम माइलेज-कम पावर की आशंका रहेगी। पुरानी गाड़ी के इंजन में थोड़े बदलाव कराए जा सकते हें लेकिन ये बदलाव केवल इंजन के कोरेशन (घिसाव) को कम करने के लिए कराने पड़ेंगे।

देश में पेट्रोल के दाम कम होंगे


ई-20 के तीन उद्देश्य है। पहला- आयात कम करना, दूसरा- प्रदूषण में रोकथाम और तीसरा-ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संबल। पेट्रोल पर अभी लगभग 52% केंद्र और राज्यों के टैक्स हैं। इथेनॉल पर अभी टैक्स कम हैं। ऐसे में दामों में ज्यादा कमी आने की संभावना कम है। मेरे हिसाब से ऐसा मानना गलत होगा कि ई-20 से पेट्रोल के दाम धड़ाम कर गिर जाएंगे।

कैसे काम करेगा किचन सिस्टम

प्रधानमंत्री इंडियन ऑयल का इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम (Indoor Solar Cooking System) का ट्विन कुकटॉप मॉडल एक क्रांतिकारी इंडोर सोलर कुकिंग एक शानदार खाना बनाने का समाधान होगा. इसमें सौर ऊर्जा और सहायक ऊर्जा दोनों से भोजन को पकाया जा सकेगा।

पहले चरण में कहां कहां मिलेगा ?

  • दिल्ली
  • उत्तराखंड
  • बिहार
  • हिमाचल प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश
  • हरियाणा
  • कर्नाटक
  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • दमन दीव व ददरा नगर हवेली

इसे भी पढ़ें: Mutual Fund Scheme: 10 हजार का मंथली निवेश करें और 3 साल में पाएं 11 लाख रुपये! जानें क्या है योजना

Tags

Share this story