comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतIndia Energy Week: आज से मिलेगा इथेनॉल वाला पेट्रोल, E20 को पेश करेंगे PM मोदी; जानें डिटेल्स

India Energy Week: आज से मिलेगा इथेनॉल वाला पेट्रोल, E20 को पेश करेंगे PM मोदी; जानें डिटेल्स

Published Date:

India Energy Week: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक‘ का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 20 फीसदी एथनॉल युक्त पेट्रोल (E20) पेश करेंगे. इसके साथ ही 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 84 पेट्रोल पंपों पर E20 ईंधन की बिक्री शुरू हो जाएगी. 6 से 8 फरवरी तक आयोजित हो रहे ‘इंडिया एनर्जी वीक’ (आईईडब्ल्यू) में प्रधानमंत्री सौर और परंपरागत ऊर्जा से चलने वाली एक रसोई प्रणाली को भी पेश करेंगे. इस सम्मेलन के जरिए नवीकरणीय ऊर्जा की तरफ भारत के बढ़ते कदम को हाइलाइट करना मकसद है. एनर्जी वीक का मकसद भारत की एनर्जी को दुनिया में हाइलाइट करना है.

सरकार ने इसे 2030 में लॉन्च करने का लक्ष्य रखा था लेकिन 7 साल पहले ही इसकी शुरुआत की जा रही है. इससे देश की विदेशी मुद्रा की भारी बचत होगी. पिछले वित्त वर्ष में भारत का तेल आयात का बिल करीब 119 अरब डॉलर था. 3 दिन तक चलने वाले एनर्जी वीक का मकसद रीन्यूबल एनर्जी की तरफ भारत के बढ़ते कदम को हाईलाइट करना है.

India Energy Week
India Energy Week

India Energy Week में क्या होगा?

इसमें दुनिया भर के 30 से ज्यादा मंत्री शामिल होंगे. भारत की एनर्जी और उसके फ्यूचर से जुड़ी चुनौतियों और मौकों पर चर्चा करने के लिए 30 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि और 500 वक्ता आएंगे. सरकार पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण के माध्यम से पेट्रोल के आयात बिल में कटौती करना चाहती है. इसके अलावा प्रधानमंत्री पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों के लिए बनाई गई खास पोशाक ‘अनबॉटल्ड’ को भी पेश करेंगे। इंडियन ऑयल ने प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकल कर इस पोशाक को तैयार किया है.

E20 पेट्रोल गाड़ियों के लिए कितना होगा फायदेमंद

भारत की सड़कों पर अभी ऐसी ज्यादा कारें नहीं हैं जो E20 पेट्रोल-इथेनॉल फ्यूल से चल सकें. अभी तक ह्यूंडई मोटर्स की क्रेटा, वेन्यू और एल्सेजर SUVs ऐसी गाड़ियां हैं जो E20 पेट्रोल मिक्स से चल सकती हैं. ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स ने अपने दो नए टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लॉन्च किए थे. टाटा ने कहा था कि उसकी हैरियर और सफारी एसयूवी में जल्द ही E20 फ्यूल इंजन होगा.

कुकिंग सिस्टम का एक मॉडल भी करेंगे पेश

PM मोदी इंडियन ऑयल के इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम का एक ट्विन-कुक टॉप मॉडल भी समर्पित करेंगे. यह सिस्टम इनडोर सोलर कुकिंग के जरिए खाना बनाने में मददगार होगा. इसमें सौर ऊर्जा और सहायक ऊर्जा दोनों से भोजन को पकाया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें: नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में बन कर तैयार हुआ स्कल्पचर पार्क

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...