भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची दो करोड़ पार, नए मामलों में दिखी गिरावट

 
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची दो करोड़ पार, नए मामलों में दिखी गिरावट

भारत में सोमवार को कोरोना के 3 लाख 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. एक मई की तुलना में बीते 3 दिनों से नए मामले घटे जरूर हैं लेकिन अब देश ने एक और अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया है. भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दो करोड़ के पार पहुंच गई है. भारत अब दुनिया का दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना के कुल मरीज 2 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि महज 137 दिन में मामले एक करोड़ से 2 करोड़ के पार पहुंच गए. गौरतलब है इससे पहले संक्रमितों की संख्या एक लाख से एक करोड़ तक पहुंचने में 360 दिन लगे थे.

दिल्ली, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में दैनिक मामलों में गिरावट

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते हुए 27 अप्रैल को संक्रमितों का आंकड़ा 34 हजार को भी पार गया था. बाद में बढ़ने का सिलसिला थमा और कुछ गिरावट के साथ दो मई को यह संख्या 33 हजार पर आ गई. इसी तरह दिल्ली में 25 अप्रैल को पीक पर पहुंचने के बाद दो मई तक नए मामलों में एक हजार की गिरावट दर्ज की गई है. छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी संक्रमण का यही ट्रेंड दिखा है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं मध्य प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना और गुजरात में नए मामलों में बढ़ोतरी थम गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि ये शुरुआती संकेत हैं और यदि राज्य सरकारें संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इसी तरह कदम उठाती रहीं तो आने वाले समय में और भी बेहतर नतीजे देखने को मिल सकते हैं.

भारत दुनिया का तीसरा देश जहां सबसे ज्यादा मौतें

कोरोना वायरस से होने वाली सबसे ज्यादा मौतों के मामले में भारत दुनिया में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. अब तक अमेरिका में सबसे ज्यादा 5.92 लाख, ब्राजील में 4.04 लाख लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा है. इसके बाद भारत है, जहां कोरोना वायरस अब तक 2.18 लाख लोगों की जान ले चुका है. वहीं राजधानी दिल्ली में सोमवार को रिकॉर्ड 448 लोगों ने कोरोना महामारी के चलते दम तोड़ दिया. मौतों का यह आंकड़ा अब तक सबसे ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना का पता लगाने के लिए न कराएं CT Scan! एम्स के निदेशक ने कही यह बात

Tags

Share this story